Aj Gk Hub.com पर आज पढने वाले हैं HP GK in Hindi Series का 26 वां पार्ट | HP GK Questions के इस पार्ट में आपको HP GK के 25 Questions पढने को मिलेंगे | Himachal Pradesh General Knowledge के और प्रश्न पढने के लिए आप Aj GK Hub.com को फॉलो करना ना भूलें |
HP GK Important Questions

HP GK in Hindi

HP GK in Hindi
25 Most Important Questions about HP GK
Q 1926. ड्रग्स फ्री हिमाचल मोबाइल एप्प जिसका विमोचन
हिमाचल प्रदेश सरकार ने किया है, इस एप्प को किस टोल फ्री नंबर के साथ जोड़ा गया
है?
Ans. 1908 के साथ
Q 1927. नलवाड मेला लम्बाथाच जो कि एक जिला स्तरीय
मेला है, यह मेला किस जिले में आयोजित किया जाता है?
Ans. मंडी जिला में
Q 1928. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने डॉ. भीमराव
अम्बेडकर स्टेट लाइब्रेरी का उद्घाटन कहाँ पर किया है?
Ans. कैनेडी चौक, शिमला में
Q 1929. हिमाचल प्रदेश राज्य के किस जिला में हिंदी
भाषा एवम साहित्य व देवनागरी के प्रचार – प्रसार के लिए 72 वें अधिवेशन एवम परिसंवाद का आयोजन किया गया
था?
Ans. सोलन जिला में
Q 1930. बिलासपुर जिला के बैसाखी नलवाड मेला झंडूता
को किस स्तर का मेला घोषित किया गया है?
Ans. जिला स्तर का मेला
Q 1931. मुख्यमंत्री सेवा संकल्प सुविधा नंबर क्या
है?
Ans. 1100
Q 1932. हिमाचल प्रदेश में हिमालयन राष्ट्रीय उद्यान
की स्थापना कब की गई थी?
Ans. मार्च 1984 में
Q 1933. हि. प्र. के 26 वें राज्यपाल कौन बने है?
Ans. कलराज मिश्र
Himachal Pradesh GK (HP GK) Questions
Q 1934. रेशम बीज उत्पादन केंद्र जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने किया, यह
रेशम बीज उत्पादन केंद्र मंडी जिले के किस स्थान पर है?
Ans. थुनाग में
Q 1935. गुरु गोविन्द सिंह और
बिलासपुर, हिंदुर एवम गढ़वाल के
राजाओं के बीच में 1686 ई. में लड़ाई कहाँ पर हुई थी?
Ans. भगानी साहिब में
Q 1936. रोहतांग सुरंग का नाम किस प्रधानमंत्री के नाम पर रखा जाएगा?
Ans. अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर
Q 1937. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बृजेशवरी धाम की मकर सक्रांति को किस स्टार का
महोत्सव घोषित किया है?
Ans. जिला स्तर का महोत्सव घोषित किया
Q 1938. हिमाचल प्रदेश में केन्द्रीय विश्वविद्यालय किस जिले में है?
Ans. काँगड़ा जिला में
Q 1939. हि. प्र. में पहले अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स का निर्माण कहाँ पर
हो रहा है?
Ans. कोठीपुरा, बिलासपुर में
Q 1940. 25 जनवरी 2020 को हिमाचल प्रदेश का कौन सा पूर्ण राज्यत्व दिवस समारोह मनाया गया?
Ans. 50 वां
Q 1941. सातवन दिया नामक पुस्तक जिसका विमोचन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने किया है, इस
पुस्तक को किसने लिखा है?
Ans. सरला कुमारी ने
Himachal Pradesh General Knowledge Questions in Hindi
Q 1942. रोहतांग सुरंग के निर्माण की घोषणा कब की गयी थी?
Ans. वर्ष 2002 में
Q 1943. हिमाचल प्रदेश राज्य सरकार के द्वारा वितीय वर्ष 2020 – 2021 के लिए किनते करोड़ रूपये
की राज्य योजना का आकार प्रस्तावित किया है?
Ans. 7900 करोड़
Q 1944. मुख्यमंत्री खुम्ब विकास योजना किस क्षेत्र से सम्बन्धित है?
Ans. कृषि से सम्बन्धित
Q 1945. नाग्चाला हवाई अड्डा निर्माण में भारतीय विमानपतन प्राधिकरण
(AAI) की कितने प्रतिशत हिस्सेदारी होगी?
Ans. 51% की
Q 1946. मुख्यमंत्री रोशनी योजना के अंतर्गत कितने मुफ्त बिजली
कनेक्शन प्रदान किये जायेंगे?
Ans. 17,550 कनेक्शन
Q 1947. हिमाचल प्रदेश में कितने हेक्टेयर क्षेत्र में कृषि होती
है?
Ans. 5.42 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में
Q 1948. हिमाचल प्रदेश में 70 वें वन महोत्सव का
आयोजन किस स्थान पर किया गया?
Ans. बनाला मंडी में
Q 1949. कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर की स्थापना किस वर्ष की गयी थी?
Ans. वर्ष 1978 में
Q 1950. 1995 किलोग्राम की खिचड़ी जो
कि पर्यटन विभाग और नागरिक उड्डयन विभाग द्वारा तैयार की गयी थी, उसको गिनीज
वर्ल्ड रिकॉर्ड में कहाँ पर दर्ज किया गया है?
Ans. ततापनी, मंडी में
HP GK के दोस्तों आज आपने 25 Questions Hindi language में पढ़े | अगर दोस्तों आप HP GK के और Questions पढ़ना चाहते हैं तो आप हमें Follow जरुर कर लें |
No comments:
Post a Comment