Himachal Pradesh GK Questions in Hindi सीरीज में मेरे दोस्तों आपका स्वागत है | Himachal Pradesh GK के इस 25 वें पार्ट में हम आपके लिए Himachal Pradesh General Knowledge के Top 25 Questions लेकर आये है | दोस्तों अगर आप Himachal Pradesh State के किसी भी Competitive Exam को Qualify करना चाहते हैं तो आपको Himachal Pradesh GK का पूर्ण ज्ञान होना चाहिए | अगर दोस्तों आप Himachal Pradesh General Knowledge के अपने ज्ञान को बढ़ाना चाहते है तो आप हमारी HP GK Questions in Hindi की इस Series के साथ जुड़ सकते है, और आप Aj Gk Hub.com को फॉलो भी कर सकते हैं |
Himachal Pradesh GK Important Questions in Hindi

Himachal Pradesh GK Questions in Hindi

25 Important Questions about Himachal Pradesh GK
Q 1901. हिमाचल प्रदेश
विधानसभा के 17 वें अध्यक्ष कौन बने हैं?
Ans. विपिन सिंह परमार
Q 1902. प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए हि. प्र सरकार ने किस योजना को शुरू
किया है?
Ans. प्राकृतिक खेती खुशहाल किसान योजना
Q 1903. हिमाचल प्रदेश में सबसे अधिक लिंगानुपात वाला जिला कौन सा
है?
Ans. हमीरपुर जिला
Q 1904. अंतर्राष्ट्रीय
शिवरात्रि मेले के दौरान सेरी मंच मंडी में किस मेले का आयोजन किया जाता है?
Ans. सरस मेले का
Q 1905. सहारा योजना के
अंतर्गत हिमाचल प्रदेश सरकार आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के रोगियों के लिए कितनी
राशी प्रतिमाह प्रदान करेगी?
Ans. 2000 रूपये
Q 1906. गैस कनेक्शन
उपलब्ध करवाने के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार के द्वारा कौन सी योजना शुरू की गयी है?
Ans. हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना
Q 1907. हि. प्र. में 14 वीं विधानसभा
के चुनाव किस वर्ष प्रस्तावित हैं?
Ans. 2022 में
Q 1908. जयप्रकाश नड्डा
का सम्बन्ध हिमाचल प्रदेश के किस जिला से है?
Ans. बिलासपुर जिला से
Top 25 Himachal Pradesh GK Questions
Q 1909. धौला सिद्ध
परियोजना जिसका प्रबन्धन SJVNL के द्वारा किया
जा रहा है, इस परियोजना की क्षमता कितनी है?
Ans. 66 MW की
Q 1910. हरिमन शर्मा जो
कि हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला की घुमारवीं तहसील के पन्याला गाँव से हैं,
उन्हें किस क्षेत्र में ख्याति प्राप्त है?
Ans. बागवानी के क्षेत्र में
Q 1911. हि. प्र. सरकार
70 साल से ज्यादा बुजुर्गों को प्रति माह कितनी पेंशन प्रदान
करेगी?
Ans. 1500 रूपये
Q 1912. हिमाचल प्रदेश
वॉर कौंसिल के पहले अध्यक्ष कौन थे?
Ans. इन्दर सिंह
Q 1913. पिंक सिटी
जयपुर के लिए हिमाचल प्रदेश में कहाँ से सीधी ट्रेन सेवा शुरू की जाएगी?
Ans. ऊना के दौलतपुर चौक से
Q 1914. हिमाचल प्रदेश
फसल विविधिकरण संवर्धन परियोजना को किस देश द्वारा वितीय सहायता दी जा रही है?
Ans. जापान के द्वारा
Q 1915. अवाह देवी
मंदिर हिमाचल प्रदेश में कहाँ पर स्थित है?
Ans. हमीरपुर जिला में
Q 1916. मुख्यमंत्री
जयराम ठाकुर ने पांच दिवसीय 9 वें राष्ट्रीय शीतकालीन कार्निवल, 2020 का उद्घाटन
कहाँ पर किया?
Ans. मनाली, कुल्लू में
Himachal Pradesh GK in Hindi
Q 1917. अटल बिहारी वाजपेयी इंस्टीट्यूट ऑफ माउंटेनरिंग एंड अलाइड स्पोर्ट्स कहाँ पर है?
Ans. मनाली, कुल्लू
में
Q 1918. शिव रिडिस्कवरिंग मसरूर मंदिर नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं?
Ans. NK Singh ने
Q 1919. हिमाचल प्रदेश का पहला विश्व स्तरीय सार्वजनिक विद्यालय की जिले में
स्थापित किया जाएगा?
Ans. सोलन में
Q 1920. भाग्सू नाथ मंदिर हिमाचल प्रदेश के किस जिला में स्थित है?
Ans. काँगड़ा जिला में
Q 1921. हिमाचल प्रदेश में पहला सी हॉट किस जिले में तैयार किया जा रहा है?
Ans. बाग़ पशोग, जिला सिरमौर में
Q 1922. हिमाचल प्रदेश में इन्द्रुनाग देवता का प्रसिद्ध मंदिर कहाँ पर है?
Ans. खनियारा, धर्मशाला में
Q 1923. HP State Innovation Award Scheme के अंतर्गत किसी व्यक्ति को कितनी राशि प्रदान की जाती है?
Ans. 31,000 रूपये
Q 1924. देवताओं के गुर को किन्नौरी बोली में क्या कहते हैं?
Ans. ग्रोक्च
Q 1925. 2019 को केन्द्रीय तिब्बती
प्रशासन किस वर्ष के रूप में मनायेगा?
Ans. इयर ऑफ़ कमिटमेंट के रूप में
दोस्तों अगर आप Himachal Pradesh GK के और Questions पढ़ना चाहते है तो आप हमारी Website www.ajgkhub.com को फॉलो कर सकते हैं |
No comments:
Post a Comment