आज आप पढने वाले हैं Himachal Pradesh General Knowledge सीरीज में HP GK in Hindi के 25 महत्वपूर्ण प्रश्न | Himachal Pradesh GK के ये 25 Questions आपके आने वाले Himachal Pradesh State Exam में काफी सहायक होंगे |
Himachal Pradesh General Knowledge Important Questions
![]() |
Himachal Pradesh General Knowledge |
25 Most Important Questions about Himachal Pradesh General Knowledge
Q 2026. शिमला हिल स्टेटस के
शासकों और प्रजामंडल के प्रतिनिधियों की जनवरी 1948
में सोलन में हुई बैठक
के अध्यक्ष कौन थे?
Ans. दुर्गा सिह
Q 2027. हिमाचल प्रदेश का
राजकीय वृक्ष कौन सा है?
Ans. देवदार
Q 2028. तिब्बती
धर्मगुरु दलाई लामा धर्मशाला कब आए?
Ans. 1959 में
Q 2029. किस शासक ने प्राचीन
कुल्लू राज्य की राजधानी जगतसुख से नगर में स्थानांतरित कर दी थी ?
Ans. विसुद पाल ने
Q 2030. हिमाचल प्रदेश की सबसे
बड़ी नदी जल घनत्व के आधार पर कौन सी है?
Ans. चिनाव नदी
Q 2031. जाखू मंदिर जो कि जाखू
नामक स्थान पर है, यह मंदिर किसको समर्पित है?
Ans. हनुमान को (शिमला में)
Q 2032. राजा जगत सिंह
संग्रहालय कहाँ पर स्थित है?
Ans. नूरपुर में
Q 2033. 19वीं शाताब्दी के पहले दशक में हि.प्र. पर आक्रमण करने
वाली गोरखा सेना का कमांडर कौन था?
Ans. अमर सिंह थापा
Himachal Pradesh General Knowledge Questions
Q 2034. दलिप सिंह राणा हिमाचल
के किस जिले से संबंधित है?
Ans. सिरमौर जिला से
Q 2035. भारतीय राष्ट्रीय
कांग्रेस का संस्थापक ए. ओ.ह्यूम शिमला में किस भवन में रहता था?
Ans. रोथनी कैसल
Q 2036. काँगड़ा के किस राजा ने
परिसंघ बना मुगल सम्राट अकबर के विरूद्ध विद्रोह किया था?
Ans. विधिचंद
Q 2037. तीर्थन जलधारा किस स्थान पर व्यास नदी में मिलती है?
Ans. लारजी के पास
Q 2038. हिमालयी रियासत प्रजामंडल की स्थापना 1939 में शिमला में की गई थी ।
इस मंडल का पहला अध्यक्ष कौन था?
Ans. पदम देव
Q 2039. हिमाचल प्रदेश में
सैनिक स्कूल कहां पर स्थित है?
Ans. सुजानपुर टिहरा में
Q 2040. नरसिंह टिब्बा और गौरी
देवी का टिब्बा पर्वत चोटियाँ किस जिले में स्थित है?
Ans. चंबा
Q 2041. जिस मुगल सेना ने 1620 ईसवी में काँगड़ा किले
को अपने अधीन किया था, उसका कमांडर कौन था?
Ans. नवाब अली खान
Q 2042. बुराह
नृत्य मुख्यता किया जाता है?
Ans. सिरमौर में
Himachal Pradesh GK Questions in Hindi
Q 2043. मंडी शिवरात्रि मेले की
शुरुआत किसने की थी?
Ans. राजा अजबर सेन
Q 2044. कौन सा भवन 1948 में में महात्मा गांधी के हत्या के मुकदमे से संबंधित है?
Ans. पीटरहॉफ
Q 2045. मंडी का प्रसिद्ध
भूतनाथ मंदिर कौन सी वास्तुकला शैली में बना है?
Ans. शिखर शैली
Q 2046. राजा संसार चंद और
महाराजा रणजीत सिंह के बीच ज्वालामुखी की संधि किस वर्ष हुई?
Ans. 1809 ई. में
Q 2047. आंध्रा
जल विद्युत परियोजना किस जिले में है?
Ans. शिमला जिले में
Q 2048. प्रदेश
के अनार्य राजा शांबर का किस आर्य राजा से कई बार युद्ध हुआ?
Ans. दिवोदास
Q 2049. कांगड़ा के राजा
धर्मचंद का दरबारी कवि जिसने 1562 ई. में धर्मचंद नाटक लिखा था वह कौन था ?
Ans. मानिक चंद
Q 2050. ऋषि
कल्पी स्मारक कहाँ पर स्थित है?
Ans. पौंटा साहिब
दोस्तों आज आपने Himachal Pradesh General Knowledge के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न पढ़े | अगर आप Himachal Pradesh GK के और प्रश्न पढ़ना चाहते हैं तो हमें Comment करके जरुर बताएं |
No comments:
Post a Comment