Thursday, August 06, 2020

Himachal Pradesh General Knowledge for HP TET, HPSSSB, JBT, HPPSC


आज आप पढने वाले हैं Himachal Pradesh General Knowledge सीरीज में HP GK in Hindi के 25 महत्वपूर्ण प्रश्न | Himachal Pradesh GK के ये 25 Questions आपके आने वाले Himachal Pradesh State Exam में काफी सहायक होंगे |

 

Himachal Pradesh General Knowledge Important Questions 


Himachal Pradesh General Knowledge
Himachal Pradesh General Knowledge

25 Most Important Questions about Himachal Pradesh General Knowledge

 

Q 2026. शिमला हिल स्टेटस के शासकों और प्रजामंडल के प्रतिनिधियों की जनवरी 1948 में सोलन में हुई बैठक के अध्यक्ष कौन थे?
Ans.
दुर्गा सिह

 

Q 2027. हिमाचल प्रदेश का राजकीय वृक्ष कौन सा है?
Ans.
देवदार

 

Q 2028. तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा धर्मशाला कब आए?
Ans. 1959 में

 

Q 2029. किस शासक ने प्राचीन कुल्लू राज्य की राजधानी जगतसुख से नगर में स्थानांतरित कर दी थी ?
Ans.
विसुद पाल ने

 

Q 2030. हिमाचल प्रदेश की सबसे बड़ी नदी जल घनत्व के आधार पर कौन सी है?

Ans. चिनाव नदी

Q 2031. जाखू मंदिर जो कि जाखू नामक स्थान पर है, यह मंदिर किसको समर्पित है?

Ans. हनुमान को (शिमला में)

Q 2032. राजा जगत सिंह संग्रहालय कहाँ पर स्थित है?
Ans. नूरपुर में 

Q 2033. 19वीं शाताब्दी के पहले दशक में हि.प्र. पर आक्रमण करने वाली गोरखा सेना का कमांडर कौन था?

Ans. अमर सिंह थापा

 

Himachal Pradesh General Knowledge Questions

 

Q 2034. दलिप सिंह राणा हिमाचल के किस जिले से संबंधित है?
Ans.
सिरमौर जिला से

 

Q 2035. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का संस्थापक ए. ओ.ह्यूम शिमला में किस भवन में रहता था?
Ans. रोथनी कैसल

Q 2036. काँगड़ा के किस राजा ने परिसंघ बना मुगल सम्राट अकबर के विरूद्ध विद्रोह किया था
Ans. विधिचंद

Q 2037. तीर्थन जलधारा किस स्थान पर व्यास नदी में मिलती है?

Ans. लारजी के पास

 

Q 2038. हिमालयी रियासत प्रजामंडल की स्थापना 1939 में शिमला में की गई थी । इस मंडल का पहला अध्यक्ष कौन था?

Ans. पदम देव

 

Q 2039. हिमाचल प्रदेश में सैनिक स्कूल कहां पर स्थित है?
Ans.
सुजानपुर टिहरा में

 

Q 2040. नरसिंह टिब्बा और गौरी देवी का टिब्बा पर्वत चोटियाँ किस जिले में स्थित है?
Ans. चंबा 

Q 2041. जिस मुगल सेना ने 1620 ईसवी में काँगड़ा किले को अपने अधीन किया था, उसका कमांडर कौन था?
Ans. नवाब अली खान


Q 2042. बुराह नृत्य मुख्यता किया जाता है
Ans. सिरमौर में

 

Himachal Pradesh GK Questions in Hindi

 

Q 2043. मंडी शिवरात्रि मेले की शुरुआत किसने की थी?
Ans. राजा अजबर सेन

Q 2044. कौन सा भवन 1948 में में महात्मा गांधी के हत्या के मुकदमे से संबंधित है?

Ans. पीटरहॉफ

Q 2045. मंडी का प्रसिद्ध भूतनाथ मंदिर कौन सी वास्तुकला शैली में बना है?
Ans. शिखर शैली 

Q 2046. राजा संसार चंद और महाराजा रणजीत सिंह के बीच ज्वालामुखी की संधि किस वर्ष हुई?
Ans. 1809 ई. में


Q 2047. आंध्रा जल विद्युत परियोजना किस जिले में है?
Ans.
शिमला जिले में

 

Q 2048. प्रदेश के अनार्य राजा शांबर का किस आर्य राजा से कई बार युद्ध हुआ?
Ans. दिवोदास

 

Q 2049. कांगड़ा के राजा धर्मचंद का दरबारी कवि जिसने 1562 ई. में धर्मचंद नाटक लिखा था वह कौन था ?
Ans. मानिक चंद

 

Q 2050. ऋषि कल्पी स्मारक कहाँ पर स्थित है?
Ans. पौंटा साहिब

 

दोस्तों आज आपने Himachal Pradesh General Knowledge के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न पढ़े | अगर आप Himachal Pradesh GK के और प्रश्न पढ़ना चाहते हैं तो हमें Comment करके जरुर बताएं |

No comments:

Post a Comment

ad