Thursday, July 30, 2020

Himachal Pradesh General Knowledge Questions in Hindi | हिमाचल प्रदेश सामान्य ज्ञान


Himachal Pradesh General Knowledge in Hindi सीरीज का आज आप 24 वां Part पढ़ रहे हैं, Himachal Pradesh General knowledge के इस पार्ट में आपको Himachal Pradesh GK के Top 25 Questions पढने को मिलेंगे | दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं कि Himachal Pradesh के किसी भी Competitive Exam को पास करने के लिए Himachal Pradesh General Knowledge का ज्ञान होना बहुत जरुरी है, तो इसी को देखते हुए ही हम आपके लिए Himachal Pradesh GK के Most Important Questions Hindi भाषा में लेकर आते हैं ताकि आपको Himachal Pradesh General Knowledge का पूर्ण ज्ञान हो सके |

 

Himachal Pradesh General Knowledge Most Important Questions

 

Himachal Pradesh General Knowledge
Himachal Pradesh General Knowledge


25 Important Questions about Himachal Pradesh General Knowledge

 

1876. सिंघा फ़ूड पार्क जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने किया है, यह पार्क किस जिले में स्थित है?

Ans. ऊना जिला में

 

Q 1877. वन लगाओ, रोजी कमाओ योजना भारत के किस राज्य ने शुरू की है?

Ans. हिमाचल प्रदेश राज्य ने

 

Q 1878. हिमाचल प्रदेश में तेरहवीं विधानसभा का परिणाम किस दिन घोषित किया गया था?

Ans. 18 दिसम्बर, 2017 को

 

Q 1879. लिम्पा आसरंग बन्यजीव विहार हिमाचल के किस जिले में है?

Ans. किन्नौर जिले में


Q 1880. हिमाचल प्रदेश में तेहरवीं विधानसभा के लिए किस दिन मतदान किया गया था?

Ans. 9 नवम्बर, 2017 को

 

Q 1881. अंतर्राष्ट्रीय शिवरात्रि मेला कितने दिनों तक चलता है?

Ans. 7 दिनों तक

 

Q 1882. 5 MW Berry Dol Solar Power Plant का उद्घाटन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने किस जिले में किया है?

Ans. बिलासपुर जिला में

 

Q 1883. पहला मेगा फ़ूड पार्क जिसे क्रेमिका फ़ूड पार्क कहा जाता है, यह हिमाचल प्रदेश के किस गाँव में स्थित है?

Ans. Singan (सिंगन गाँव में)



Himachal Pradesh General Knowledge Questions

 

Q 1884. WaPIS योजना किससे सम्बन्धित है?

Ans. जल शुद्धिकरण से

 

Q 1885. कल्पा का पुराना नाम क्या था?

Ans. चीनी

 

Q 1886. शूलिनी मेला जो कि हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में मनाया जाता है, आपको यह बताना है कि यह मेला सोलन जिले में किस महीने में मनाया जाता है?

Ans. जून महीने में

 

Q 1887. अंतर्राष्ट्रीय शिवरात्रि मेले का शुभारम्भ किसके द्वारा किया जाता है?

Ans. मुख्यमंत्री के द्वारा

 

Q 1888. महिलाओं के खिलाफ हिंसक घटनाओं की रोकथाम के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार ने कौन सी हेल्पलाइन शुरू की है?

Ans. गुड़िया हेल्पलाइन

 

Q 1889. हि. प्र. स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला ने किन कक्षाओं के लिए वैदिक गणित की पढाई शुरू करने के लिए पाठ्यक्रम तैयार किया है?

Ans. छठी से दसवीं तक की कक्षाओं के लिए

 

Q 1890. हिमाचल प्रदेश में जल जीवन मिशन कब तक पूरा करने का लक्ष्य है?

Ans. मार्च 2021 तक

 

Q 1891.रियल एस्टेट नियामक प्राधिकरण (RERA) हिमाचल प्रदेश के पहले अध्यक्ष कौन बने हैं?

Ans. डॉ. श्रीकांत बाल्दी



Himachal Pradesh General Knowledge

 

Q 1892. मुंबई अंतर्राष्ट्रीय क्वीर फिल्म फेस्टिवल 2018 में किस पहाड़ी फिल्म ने Q – दृष्टि फिल्म ग्रांट जीता है?

Ans. Pashi ने

 

Q 1893. बिलासपुर जिले के नलवाड मेला सुनहनी को किस स्तर का मेला घोषित किया गया है?

Ans. जिला स्तर का

 

Q 1894. रोपा घाटी कहाँ पर स्थित है?

Ans. किन्नौर में

 

Q 1895. भ्रष्टाचार व माफियाराज से मुक्ति पाने के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार ने कौन सी हेल्पलाइन शुरू की है?

Ans. होशियार सिंह हेल्पलाइन

 

Q 1896. अंतर्राष्ट्रीय शिवरात्रि मेले का समापन किसके द्वारा किया जाता है?

Ans. राज्यपाल के द्वारा

 

Q 1897. हि. प्र सरकार ने सम्पर्क स्मार्टशाला प्रोग्राम शुरू किया, इसमें कितने किन – किन विषयों पर बल दिया जाएगा?

Ans. गणित और अंग्रेजी विषयों पर

 

Q 1898. मंडी का शिवरात्रि मेला जो कि एक अंतर्राष्ट्रीय स्तर का मेला है, इस मेले की अगुवाई किसके द्वारा की जाती है?

Ans. राज देवता माधव राय के द्वारा

 

Q 1899. संज्ञानात्मक मॉडलिंग पर विंटर स्कूल की मेजवानी करने वाला हिमाचल प्रदेश का कौन सा संस्थान भारत का पहला संस्थान बन गया?

Ans. IIT Mandi

 

Q 1900. उतर भारत का पहला हिमालयन प्राणी संग्रहालय हिमाचल प्रदेश के किस जिला में खोला गया है?

Ans. सोलन जिला में

 

Himachal Pradesh General Knowledge के आप आपने 25 Questions पढ़े | अगर आप Himachal Pradesh General Knowledge के और Questions पढ़ना चाहते है तो Aj Gk Hub.com को फॉलो जरुर कर लें |

No comments:

Post a Comment

ad