Tuesday, May 26, 2020

हिमाचल प्रदेश सामान्य ज्ञान | Himachal Pradesh GK Questions in Hindi



नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आपका Himachal Pradesh GK Questions in Hindi की इस Series में | Himachal Pradesh GK Questions की इस Series में हम आज आपके लिए HP GK के Top 25 Questions लेकर आये हैं | दोस्तों हम आपके लिए Himachal Pradesh General Knowledge के ऐसे Questions लेकर आते हैं, जिनके आपके Exam में पूछे जाने की काफी सम्भावना होती है | अगर दोस्तों आप HP GK (Himachal Pradesh GK) की हमारी आने वाली पोस्ट को पढ़ना चाहते हैं तो Aj GK Hub को Follow करना ना भूलें | और साथ में दोस्तों Himachal Pradesh GK की इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर कर दें |


Himachal Pradesh GK Questions | HP GK


Himachal Pradesh GK Questions in Hindi
Himachal Pradesh GK Questions in Hindi


Himachal Pradesh GK Top 25 Questions in Hindi


Q 1826. हिमाचल प्रदेश की वह कौन सी घाटी है जिसे मिनी पंजाब के नाम से भी जाना जाता है?
Ans. बल्ह घाटी (मंडी जिला में)

Q 1827. धर्मशाला और सुन्नी के दशहरे को कब जिला स्तर का दर्जा कब दिया गया था?
Ans. 23rd सितम्बर, 2014 में

Q 1828. वित मन्त्रालय में हिमाचल प्रदेश राज्य से पहले राज्य मंत्री कौन बने हैं?
Ans. अनुराग ठाकुर

Q 1829. इण्डिया टुडे स्टेट ऑफ़ स्टेट्स कानक्लेव 2019 जो कि इण्डिया टुडे द्वारा आयोजित किया गया था, इसमें हिमाचल प्रदेश को किस क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए पुरष्कार दिया गया है?
Ans. शिक्षा के क्षेत्र में

Q 1830. मुख्यमंत्री हरित विद्यालय पौधरोपण अभियान का शुभारम्भ हिमाचल प्रदेश सरकार के द्वारा कहा से किया गया था?
Ans. राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सलोह, ऊना से

Q 1831. सिमस माता का मंदिर मंडी जिला के किस स्थान पर स्थित है?
Ans. लडभडोल में

Q 1832. हिमाचल प्रदेश में गिद्धों के लिए रेस्तरां कहाँ पर खोला गया है?
Ans. पौंग लेक / डैम में

Q 1833. राष्ट्रीय ई - विधान अकादमी हिमाचल प्रदेश में कहाँ पर खोली जायेगी?
Ans. तपोवन, धर्मशाला में

Himachal Pradesh General Knowledge Questions


Q 1834. मनरेगा के अंतर्गत 30 लाख रूपये की लागत से देश का सबसे लम्बा पुल हिमाचल प्रदेश राज्य में कहाँ पर बनाया गया है?
Ans. मंडी जिला के गोहर विकासखंड की शाला पंचायत में

Q 1835. शिमला और धर्मशाला में बनाये जा रहे स्मार्ट सिटी शहरों पर केंद्र सरकार और राज्य सरकार के खर्च का अनुपात कितना होगा?
Ans. 90:10

Q 1836. इंटरनेशनल स्कीइंग प्रतियोगिता में मैडल जितने वाली पहली भारतीय खिलाडी कौन बनी है?
Ans. आँचल ठाकुर

Q 1837. हिस्ट्री ऑफ़ हिमाचल प्रदेश नामक पुस्तक जिसका विमोचन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने किया, इस पुस्तक के लेखक कौन हैं?
Ans. के. आर. भारती

Q 1838. हिमाचल प्रदेश के किस व्यक्ति को साल 2019 में राष्ट्रीय पुलिस पदक से सम्मानित किया गया?
Ans. अशोक तिवारी को

Q 1839. एकल आपातकाल नम्बर 112 जारी करने वाला भारत का पहला राज्य कौन बना है?
Ans. हिमाचल प्रदेश राज्य

Q 1840. सिरमौर रियासत के किस राजा ने गड़वाल / घरवाल प्रमुख के खिलाफ शाहजहाँ का समर्थन किया था?
Ans. मान्धाता प्रकाश ने

Q 1841. हिमाचल प्रदेश विधानसभा के उपचुनाव में कौन सी EVM का प्रयोग करने वाला हिमाचल प्रदेश देश का पहला राज्य बना है?
Ans. M – 3 का

Himachal Pradesh General Knowledge (GK)


Q 1842. मंडी जिला में सीएम स्टार्टअप योजना के अंतर्गत कहाँ पर पहला इक्युबेशन सेंटर खोला गया है?
Ans. जोगिन्द्रनगर में (आयुर्वेद अनुसन्धान संस्थान जोगिन्द्रनगर)

Q 1843. भारत की पहली इलेक्ट्रॉनिक बस सेवा जो कि हिमाचल प्रदेश राज्य में शुरू 
की गयी थी, आपको यह बताना है कि इस बस सेवा का नाम क्या रखा गया था?
Ans. हिम तरंग

Q 1844. 15 वें वित् आयोग के अध्यक्ष कौन है?
Ans. एन के सिंह

Q 1845. हिमाचल प्रदेश राज्य में बेटियों और वनों की सुरक्षा के लिए कौन सी योजना की शुरुआत की गयी है?
Ans. एक बूटा, बेटी के नाम योजना

Q 1846. स्कोडी / Skodi मेला मंडी जिला के किस स्थान पर मनाया जाता है?
Ans. जोगिन्द्रनगर में

Q 1847. जंगी थोपन बिजली प्रोजेक्ट हिमाचल प्रदेश के किस जिले में स्थित है?
Ans. किन्नौर जिले में

Q 1848. हि. प्र. में नई पंचायत के गठन के लिए कम - से – कम कितने मतदाताओं का होना जरुरी है?
Ans. करीब 1200 मतदाताओं का

Q 1849. मिस सुपर मॉडल हिमाचल 2019 की विजेता कौन थी?
Ans. अमीषा शुक्ला

Q 1850. तुंगल घाटी हि. प्र. के किस जिला में स्थित है?
Ans. मंडी जिला में

दोस्तों आज आपने हमारी Himachal Pradesh GK Questions in Hindi सीरीज का एक और पार्ट पढ़ा | अगर दोस्तों आप Himachal Pradesh GK के इसी तरह के और पार्ट पढ़ना चाहते हैं तो हमें Follow जरुर कर लें |

No comments:

Post a Comment

ad