हलो दोस्तों,
स्वागत है आपका HP GK in Hindi की इस सीरीज में | जिसमे आज आपको Himachal Pradesh General Knowledge के Top 25
Questions पढने को मिलने वाले हैं | दोस्तों अगर आप
HP State Govt. Competitive Exam की तैयारी कर रहे हैं तो Himachal Pradesh GK की यह Series आपके लिए काफी सहायक होगी | दोस्तों अगर आप HP GK के और Questions पढ़ना चाहते हैं तो हमें Follow करना ना भूलें |
Himachal Pradesh General Knowledge Questions in Hindi | HP GK
![]() |
Himachal Pradesh General Knowledge |
25 Himachal Pradesh General Knowledge Questions (HP GK)
Q 1801.
15 अप्रैल, 2020 को हिमाचल प्रदेश का कौन सा राज्य दिवस मनाया जायेगा?
Ans. 73 वां
Q 1802. हिमाचल प्रदेश राज्य से सम्बन्ध रखने वाली किस अभिनेत्री को बॉलीवुड क्वीन के
नाम से जाना जाता है?
Ans. कंगना रनौत को
Q 1803. मरीनो किस चीज की किस्म का नाम है?
Ans. भेड़ की
Q 1804. हिमाचल प्रदेश सरकार के द्वारा ग्रामीण शिल्पकारों एवम ग्रामीण युवाओं को
पारम्परिक कला और शिल्प कौशल सिखाने के लिए कौन सी योजना चलायी गयी है?
Ans. मुख्यमंत्री ग्राम कौशल
योजना
Q 1805. देश के पहले मतदाता श्याम शरण नेगी का सम्बन्ध हिमाचल प्रदेश के किस जिला से
है?
Ans. किन्नौर जिला से
Q 1806. सुंडला सुरगानी पॉवर प्रोजेक्ट हिमाचल प्रदेश के किस जिले में निर्मित करने
का प्रस्ताव है?
Ans. चंबा जिला में
Q 1807. शक्ति ऐप का सम्बन्ध किससे है?
Ans. Woman Safety से
Q 1808. हिमाचल प्रदेश राज्य के किस स्थान पर प्रदेश का पहला स्काई वाक बनेगा?
Ans. नारकंडा, शिमला में
Questions about Himachal Pradesh General Knowledge
Q 1809. पहला गद्दी गोट फार्म पशुपालन विभाग हिमाचल प्रदेश के द्वारा कहाँ पर खोला
जाएगा?
Ans. ज्यूरी, शिमला में
Q 1810. भूतनाथ का प्रसिद्ध मंदिर हिमाचल प्रदेश में कहाँ पर स्थित है?
Ans. मंडी में
Q 1811. किसके द्वारा आर्थिक सहायता मुहईया करवाई जायेगी, जिसकी सहायता से हिमाचल
प्रदेश के सरकारी स्कूलों को स्टार प्रोजेक्ट के द्वारा कम्प्यूटराइज्ड किया
जाएगा?
Ans. विश्व बैंक के द्वारा
Q 1812. 2019 के लोकसभा चुनावों में दुनिया का सबसे ऊँचा मतदान केंद्र कौन सा बना है?
Ans. तशिगंग (ऊंचाई – 15256 ft)
Q 1813. रेड सिन्धी किसकी नस्ल है?
Ans. गाय की
Q 1814. किरण जो कि हिमाचल प्रदेश से पहली ट्रेन पायलट होंगी, वह हिमाचल प्रदेश में
कहाँ से सम्बन्ध रखती है?
Ans. काँगड़ा
से
Q 1815. निवेशकों को बेहतर सुविधाएँ मुहैया करवाने के लिए हिमाचल प्रदेश के द्वारा
किस राज्य का सिंगल विंडो सिस्टम अपनाया जाएगा?
Ans. उतराखंड राज्य का
Q 1816. गुड़िया हेल्पलाइन नम्बर कौन सा है?
Ans. 1515
Himachal Pradesh General Knowledge in Hindi
Q 1817. मणिमहेश पर्यटन स्थल हिमाचल प्रदेश में कहाँ पर है?
Ans. चंबा जिला में
Q 1818. लिंगप्पा नारायण स्वामी हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के कौन से नम्बर के
मुख्य न्यायाधीश थे?
Ans. 25 वें नम्बर
के
Q 1819. होशियार हेल्पलाइन नम्बर कौन सा है?
Ans. 1090
Q 1820. हिमाचल प्रदेश सरकार के द्वारा मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के लिए संसोधित
आयु सीमा क्या निर्धारित की गयी है?
Ans. 18 से 45 वर्ष
Q 1821. S.D.G
India Index and Dashboard 2019 – 20 में हिमाचल प्रदेश ने सतत
विकाश प्राप्त करने की दिशा में कौन सा स्थान प्राप्त किया?
Ans. दूसरा स्थान
Q 1822. हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला में फ़ूड एंड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट कहाँ पर बनेगा?
Ans. सुंदरनगर में
Q 1823. हि. प्र. में सैनिक स्कूल कहाँ पर स्थित है?
Ans. सुजानपुर टिहरा, हमीरपुर में
Q 1824. हिमाचल प्रदेश के किस शहर ने राइजिंग हिमाचल 2019
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की मेजबानी की थी?
Ans. धर्मशाला ने
Q 1825. हिमाचल प्रदेश में राष्ट्रीय आपदा प्रबन्धन उतर क्षेत्रीय संस्थान कहाँ पर
स्थित है?
Ans. नूरपुर में
दोस्तों आज
आपने Himachal Pradesh General Knowledge के 25 Questions पढ़े | अगर आपको HP GK के ये Questions अच्छे लगे हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ Share जरुर करें |
No comments:
Post a Comment