Tuesday, November 26, 2019

Current Affairs Questions for All Exams | 26 November 2019 Current Affairs in Hindi


26 November 2019 Current Affairs Question and Answer in Hindi – Daily Current Affairs


नमस्कार दोस्तों आज मैं आपके लिए 26 November 2019 के Current लेकर आया हूँ | उम्मीद है दोस्तों आपको ये करंट अफेयर्स के प्रश्न अच्छे लगेगे |


26 November 2019 Current Affairs in Hindi
26 November 2019 Current Affairs in Hindi


26 November 2019 Most Important Current Affairs in Hindi


Q 1. किस क्रिकेट अम्पायर द्वारा लिखित पुस्तक Finding the Gaps का हाल ही में विमोचन किया गया?
Ans. साइमन टॉफेल के द्वारा

Q 2. भारतीय संविधान दिवस कब मनाया जाता है?
Ans. 26 नवम्बर को

Q 3. अभी हाल ही में महिलाओं के खिलाफ हिसा को रोकने के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस कब मनाया गया है?
Ans. 25 नवम्बर को

Q 4. नासा द्वारा हाल ही में लॉच किए गए पहले इलेक्ट्रिक विमान का क्या नाम है?
Ans. X – 54 मैक्सवेल

Q 5. अभी हाल ही में दो दिवसीय वायुसेना कमांडरों का सम्मलेन कहाँ पर शुरू हुआ है?
Ans. नई दिल्ली में

Q 6. NCC (एन सी सी) ने अपना 71 वां स्थापना दिवस कब मनाया?
Ans. 24 नवम्बर को



Q 7. डेविस कप 2019 का ख़िताब किसने जीता है?
Ans. राफेल नडाल ने

Q 8. हाल ही में किस राज्य ने खिलाडियों को सरकारी नौकरी में 5% आरक्षण दिए जाने की घोषणा की है?
Ans. मध्य प्रदेश

Q 9. ईज ऑफ़ डूइंग बिजनेस इंडेक्स में भारत का कौन सा स्थान है?
Ans. 63 वां स्थान

26 November 2019 Current Affairs

Q 10. हाल ही में साल (वर्ष) के सवर्श्रेष्ठ एथलीट का ख़िताब किसने जीता है?
Ans. ऐलियुड किपचोगे और दालिलाह मुहम्मद ने 

Q 11. किस शहर द्वारा वर्ष 2020 में सर्कस में जंगली जानवरों के उपयोग पर पूरी तरह पाबन्दी लगाए जाने की घोषणा की गयी है?
Ans. पेरिस

Q 12. संगाई महोत्सव 2019 की शुरुआत कहाँ पर हुई है?
Ans. मणिपुर में



Q 13. हाल ही में अमरावती को भारत के किस राज्य की राजधानी के रूप में भारत के मानचित्र में शामिल किया गया?
Ans. आंध्र प्रदेश राज्य की

Q 14. अभी हाल ही में विश्व का सबसे बड़ा सुपर कम्प्यूटर बनाने का दावा किसने किया है?
Ans. NVIDIA ने

Q 15. किस स्थान पर पाए जाने वाले दो सिंग वाले अंतिम गैंडे की अभी हाल ही में मृत्य हो गयी?
Ans. सुमात्रा में

Q 16. हाल ही में जारी नोमुरा के फ़ूड वल्नरेबिलिटी इंडेक्स में भारत कौन से स्थान पर रहा है?
Ans. 44 स्थान पर

Q 17. स्कॉटिश ओपन का ख़िताब अभी हाल ही में किसने जीता है?
Ans. लक्ष्य सेन ने

26 November, 2019 के इन Current Affairs को पढ़ने के लिए आप सभी का धन्यावाद | अगर आपको ये Current Affairs अच्छे लगे हों तो इन्हें अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें |



No comments:

Post a Comment

ad