20 November, 2019 Imp. Current Affairs – Current Affairs in Hindi
नमस्कार
दोस्तों मैं Ajay आप सभी का स्वागत करता हूँ हमारी इस Website पर | दोस्तों आज मैं आपके लिए 20 November, 2019 के महत्वपूर्ण Current Affairs के Question लेकर आया हूँ जो कि देश और विदेश से सम्बन्धित हैं |
![]() |
20 November, 2019 Current Affairs |
20 नवम्बर, 2019 के महत्वपूर्ण Current Affairs
Q 1. हाल ही में भारतीय सेना ने किस राज्य में सिन्धु सुदर्शन सैन्य अभ्यास का
आयोजन किया?
Ans. राजस्थान के बाड़मेर में
Q 2. अभी हाल ही में किस राज्य सरकार ने विदेशी सहयोग विभाग बनाने की घोषणा की है?
Ans. हरियाणा
Q 3. सरस भारतीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला 2019 का उद्घाटन कहाँ पर किया गया है?
Ans. नईं दिल्ली में
Q 4. हाल ही में किसे श्रीलंका का नया राष्ट्रपति चुना गया है?
Ans. गोतबाया राजपक्षे को
Q 5. हाल ही में किस राज्य सरकार के द्वारा दार्जलिंग की वाइट और ग्रीन टी को GI टैग दिया गया है?
Ans. पश्चिम बंगाल
Q 6. राष्ट्रीय मिशन NISHTHA कहाँ पर शुरू किया गया है?
Ans. जम्मू कश्मीर में
Q 7. 2020 में होने वाले हॉकी प्रो लीग मैचों की मेजबानी कौन करेगा?
Ans. भुवनेश्वर
Q 8. कौन सी 9.5 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा वैल्यूएशन हासिल करने वाली देश की पहली कम्पनी बन
गयी है?
Ans. रिलायंस इंडस्ट्रीज
Q 9. हाल ही में किस राज्य सरकार ने पूर्व व्यापी योजना शुरू की?
Ans. नागालैंड ने
Q 10. भारत पर्यटन विकास निगम के नए अध्यक्ष के रूप में किसको नियुक्त किया गया है?
Ans. कमल वर्धन को
20 November, 2019 Important Current Affairs in Hindi
Q 11. टायफाइड से निपटने वाले टिके की खोज करने वाला पहला देश कौन बना है?
Ans. पाकिस्तान
Q 12. राष्ट्रीय प्रेस दिवस कब मनाया गया?
Ans. 16 नवम्बर को
Q 13. भारतीय सेना की पहली महिला न्यायाधीश के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
Ans. लेफ्टिनेंट कर्नल ज्योति शर्मा
Q 14. इसरो 25 नवम्बर, 2019 को कौन सा सैटेलाइट लॉन्च करेगा ?
Ans. कार्टोसेट - 3
Q 15. 63वीं राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता में श्रेयसी सिंह ने कौन सा पदक जीता है?
Ans. स्वर्ण पदक
Q 16. इंटरनेशनल चेरी ब्लोसम फेस्टिवल 2019 कहाँ पर सम्पन्न हुआ?
Ans. मेघालय में
Q 17. सुप्रीम कोर्ट के 47वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
Ans. शरद अरविन्द बोबड़े
Q 18. हाल ही में किस देश ने मेक्सिको को हराकर FIFA
अंडर 17 वर्ल्ड कप जीता है?
Ans. ब्राजील ने
Q 19. हाल ही में किस बैंक ने विजयनगर चैनल प्रणाली के लिए 91 मिलियन डॉलर का ऋण देने की घोषणा की है?
Ans. एशियाई विकास बैंक ने (Asian
Development Bank)
Q 20. हाल ही में स्वास्थ्य मंत्रालय ने किस राज्य में SAANS अभियान की शुरुआत की है?
Ans. गुजरात राज्य में
Q 21. विश्व का पहला ऊंट अस्पताल कहाँ पर बना है?
Ans. दुबई में
Q 22. हाल ही में विश्व शौचालय दिवस कब मनाया गया?
Ans. 19 नवम्बर को
Q 23. भारत की पहली इथेनॉल उत्पादन चीनी मिल का उद्घाटन किसन किया?
Ans. योगी आदित्यनाथ ने
Q 24. हाल ही में जलियाँवाला बाग पर प्रदर्शनी का आयोजन कहाँ पर किया जायेगा?
Ans. कोलकाता में
Q 25. हाल ही में भारत किस देश के साथ आर्मी ड्रोन डील करने जा रहा है?
Ans. अमेरिका के साथ
Q 26. हाल ही में IAAF (International Association of Athletics
Federation) का नया नाम क्या कर दिया गया है?
Ans. वर्ल्ड एथलेटिक्स
Q 27. हाल ही में भारत और किस देश ने संयुक्त रूप से IOR (Indian
Ocean Rim Association) में गश्त करने की घोषणा की है?
Ans. फ़्रांस ने
दोस्तों अगर
आपको 20 November, 2019 के ये Current Affairs अच्छे लगे हों तो इनको अपने दोस्तों के साथ Share
करना ना भूलें, धन्यावाद |
इसे भी पढ़े :-
No comments:
Post a Comment