Thursday, November 14, 2019

Computer General Knowledge (GK) Questions with Answer in Hindi | कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान


कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान हिंदी में – Computer General Knowledge (GK) Question with Answer – भाग – 7


हलो मित्रों, कैसे हैं आप सभी, मैं Ajay आप सभी का स्वागत करता हूँ Aj Gk Hub.com पर | दोस्तों आज मैं आपके लिए लेकर आया हूँ Computer General Knowledge (GK) Question with Answer in Hindi Series का 7th पार्ट | दोस्तों में उम्मीद करता हूँ आपको कम्प्यूटर जनरल नॉलेज का ये पार्ट अच्छा लगेगा |


Computer General Knowledge in Hindi, Computer GK in Hindi, Computer Samany gyan
Computer General Knowledge in Hindi

25 Most Important Question about Computer General Knowledge in Hindi :-

Q 526. वर्ड का वह फीचर जो कुछ स्पैलिंग, टाइपिंग, कैपिटल अक्षरों या व्याकरण की गलतियों को अपने आप ठीक कर देता है उसे क्या कहते हैं?
Ans. ऑटोकरेक्ट  

Q 527. विंडोस XP में XP का के तात्पर्य है?
Ans. eXPerience

Q 528. आपस में सम्बन्धित फाइलों का संग्रह क्या कहलाता है?
Ans. रिकॉर्ड

Q 529. CD – ROM का पूरा नाम क्या है?
Ans. कॉम्पैक्ट डिस्क – रीड ओनली मेमोरी (Compact Disk – Read Only Memory)

Q 530. स्लाइड शो बनाने के लिए किस एप्लीकेशन का इस्तेमाल किया जाता है?
Ans. पावर पॉइंट का

Q 531. इंटरनेट पर सर्वर से कम्प्यूटर द्वारा सूचना प्राप्त किए जाने की प्रक्रिया को क्या कहते हैं?
Ans. डाउनलोडिंग

Q 532. स्टोरेज डिवाइस पर जो मुख्य फोल्डर होता है, उसे क्या कहते हैं?
Ans. रूट डायरेक्टरी

Q 533. वर्तमान डॉक्युमेंट में बदलाव करना क्या कहलाता है?
Ans. एडिटिंग

Computer GK Question in Hindi :-





Q 534. वर्ड में किसी डॉक्युमेंट में किसी विशेष शब्द या मुहावरे को ढूंढने के लिए सबसे सरल और त्वरित तरीका कौन सा है?
Ans. फाइंड कमांड का प्रयोग करना

Q 535. मेन्यु में किसकी सूचि होती है?
Ans. कमांड की

Q 536. सेलेक्ट किए गए टेक्स्ट को इटैलिक प्रारूप में बदलने के लिए किस शोर्टकट की का प्रयोग किया जाता है?
Ans. CTRL + I

Q 537. वे विशिष्ट प्रोग्राम जो वेब पर आवश्यक सामग्री को ढूढने में उपयोगकर्ता की मदद करते हैं, उसे क्या कहते हैं?
Ans. सर्च इंजन

Q 538. ई-कॉमर्स से क्या तात्पर्य है?
Ans. इन्टरनेट पर बिजनेस करना

Q 539. ब्रोशर, पोस्टर और न्यूजलैटर बनाने के लिए किस प्रकार का सॉफ्टवेयर सबसे ज्यादा उपयोगी होता है?
Ans. डेस्कटॉप पब्लिशिंग सॉफ्टवेयर

Q 540. जंक ई – मेल का दूसरा नाम क्या है?
Ans. स्पैम

Q 541. कम्यूटर में जाने वाले डाटा को क्या कहते हैं?
Ans. इनपुट

Q 542. चुम्बकीय डिस्क पर किस पदार्थ की परत होती है?
Ans. आयरन ऑकसाइड की

Computer General Knowledge Question in Hindi :-





Q 543. ब्लॉग शब्द किन दो शब्दों से बना हुआ है?
Ans. वेब – लॉग

Q 544. फोटोशॉप कौन सा सॉफ्टवेयर है?
Ans. एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर

Q 545. वह हार्डवेयर डिवाइस कौन सी है जिसे कम्प्यूटर का ब्रेन कहते हैं?
Ans. सी. पी. यू (CPU)

Q 546. वह चीज जो निर्देशों को आसानी से समझ गयी है, क्या कहलाती है?
Ans. यूजर फ्रेंडली

Q 547. किसी प्रोग्राम में बग क्या होता है?
Ans. एरर (Error)

Q 548. इंटरनेट से सम्बन्धित FTP शब्द का पूर्ण रूप क्या है?
Ans. फाइल ट्रान्सफर प्रोटोकॉल (File Transfer Protocol)

Q 549. कम्यूटर में प्रयोग किए जाने वाले KB शब्द का पूर्ण रूप क्या है?
Ans. किलो बाइट (Kilo Byte)

Q 550. सबसे पहले पंच कार्ड का प्रयोग किसने किया था?
Ans. जोसेफ मेरी ने  

दोस्तों अगर आपको Computer General Knowledge (GK) के ये प्रश्न अच्छे लगे हो तो, कृपया करके हमें Follow करना ना भूलें, धन्यावाद |

Pages / Parts: - 123456, 7

इसे भी पढ़े :-

No comments:

Post a Comment

ad