Computer
GK Questions – कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान हिंदी में – Part – 6
नमस्कार
दोस्तों, मैं Ajay आप सभी का हमारी Website ajgkhub.com पर स्वागत करता हूँ | दोस्तों आज बहुत दिनों के बाद हम आपके लिए Computer General Knowledge (GK) Questions and Answer in
Hindi सीरीज का एक और Part लेकर आये हैं, और दोस्तों मैं उम्मीद करता हूँ आपको Computer GK का ये Part जरुर पसंद आएगा |
25 Very Imp. Questions about Computer General Knowledge (GK) :-
Q 501. साइबर लॉ (Cyber Law) में “DOS” का पूर्ण रूप क्या है?
Ans. डीनाइल ऑफ़
सर्विस (Denial of Service)
Q 502. VGA
का पूर्ण रूप क्या है?
Ans. विडियो
ग्राफिक्स ऐरे (Video Graphics Array)
Q 503. “COBOL” जो कि एक कम्प्यूटर भाषा है, यह भाषा किस कार्य के लिए उपयोगी है?
Ans. व्यावसायिक
कार्य के लिए
Q 504. Logical
Sequence में डाटा को व्यवस्थित करना क्या कहलाता
है?
Ans. सॉर्टिंग (Shorting)
Q 505. परम कम्प्यूटर जो कि भारत में निर्मित कम्प्यूटर है, यह किस प्रकार का
कम्प्यूटर है?
Ans. सुपर
कम्प्यूटर (Super Computer)
Q 506. Google
Search Engine से प्राप्त Web Page में अपनी पसंद के शब्द को
तलाश करने के लिए किस Shortcut Key का प्रयोग किया जाता है?
Ans. Ctrl
+ F का
Q 507. कम्प्यूटर का कौन सा भाग प्रोसेसर को बाकी हार्डवेयर के साथ जोड़ता है?
Ans. मदरबोर्ड
Q 508. पैक मैन (Pac Man) नामक प्रसिद्ध कम्प्यूटर
किस काम के लिए बना था?
Ans. खेल के लिए
Q 509. कम्प्यूटर प्रोग्राम के लिए विकसित की गयी सबसे पहली भाषा कौन सी थी?
Ans. FORTRAN
Q 510. कम्प्यूटर में हाल ही में मिटाये (Delete) गए फाइल कहाँ पर जमा होते हैं?
Ans. रिसायकल बिन
में (Recycle Bin)
Computer GK Question in Hindi
इसे भी पढ़े :-
- Computer GK – Part 1 – Q.1 - 100
- India GK – Part 21 – Q.1876 - 1950
- World GK - Part 7 - Q.601 - 700
- Science GK – Part 1 – Q.1 - 100
- Sports GK – Part 1 – Q.1 - 100
- Random Questions – Part 1 – Q.1 - 100
- हिमाचल प्रदेश का परिचय | Introduction of Himachal Pradesh
Q 511. SEO
का पूर्ण रूप क्या है?
Ans. सर्च इंजन
ऑप्टिमाइजेशन (Search Engine Optimization)
Q 512. पास्कल (PASCAL) क्या है?
Ans. कम्प्यूटर की
एक भाषा
Q 513. एप्लीकेशन विंडोस में टाइटल बार के ठीक निचे कौन सा बार (Bar) होता है?
Ans. मेनू बार (Menu
Bar)
Q 514. एबाकस (ABACUS) जो कि एक गणना सयंत्र है इसका अविष्कार किस देश में हुआ है?
Ans. चीन में
Q 515. कम्प्यूटर का Supervisor कौन होता है?
Ans. ओ. एस. (OS)
Q 516. MS
Power Point में अधिकतम जूम प्रतिशत कितनी होती है?
Ans. 400
%
Q 517. बार कोडिंग में कितने अक्षर होते हैं?
Ans. 10
Q 518. माइक्रो प्रोसेसर कम्प्यूटर (Micro
Processor) किस पीढ़ी से सम्बन्धित कम्प्यूटर है?
Ans. चौथी पीढ़ी से
Q 519. जब एक से अधिक कम्प्यूटर को जोड़ कर डाटा या इनफार्मेशन शेयर की जाती है तो
उसे क्या कहा जाता है?
Ans. नेटवर्किंग (Networking)
Q 520. वह कौन थे जिन्होंने BASIC कम्प्यूटर भाषा का विकास किया था?
Ans. जॉन जी. कैमी
Computer General Knowledge in Hindi
Q 521. पहले Mechanical Calculator का निर्माण करने वाले कौन थे?
Ans. ब्लेज पास्कल
Q 522. ई-कॉमर्स (E-Commerce) क्या है?
Ans. इन्टरनेट पर
सामान और सर्विस की खरीद और बिक्री
Q 523. डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर (Dot Matrix Printer) का दूसरा नाम क्या है?
Ans. इम्पैक्ट
प्रिंटर
Q 524. स्पेल्लिंग चेकिंग (Spelling Checking) करने के लिए किस Function Key का प्रयोग किया जाता है?
Ans. F7
का
Q 525. MS
Office सॉफ्टवेयर ग्रुप के साथ कौन सा Spreadsheet Application आता है?
Ans. एम एस एक्सेल (MS Excel)
No comments:
Post a Comment