Monday, November 25, 2019

25 November 2019 Current Affairs Questions and Answer | Current Affairs in Hindi


25 November 2019 Current Affairs in Hindi


नमस्कार दोस्तों, दोस्तों आज मैं आपके लिए लेकर आया हूँ 25 November 2019 के महत्वपूर्ण Current Affairs Question and Answer in Hindi |  दोस्तों अगर आपको 25 November 2019 के Current Affairs अच्छे लगे तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ Share करना ना भूलें |


25 November 2019 Current Affairs in Hindi, Current Affairs
25 November 2019 Current Affairs in Hindi


25 November 2019 Most Important Current Affairs in Hindi


Q 1. अभी हाल ही में किस मुक्केबाज ने प्रोफेसनल मुक्केबाजी में लगातार 12 वीं जीत हासिल की है?
Ans. विजेंद्र सिंह ने

Q 2. मिस्टर यूनिवर्स 2019 बनने वाले पहले भारतीय कौन बने?
Ans. चित्रेश नटेसन

Q 3. अभी हाल ही में इंडो अरब लीडर्स समिट एंड अवार्ड्स 2019 में किसे सम्मानित किया गया है?
Ans. पहलवान बजरंग पुनिया को

Q 4. अभी हाल ही में भारतीय नौसेना की पहली महिला पायलट कौन बनीं हैं?
Ans. लेफ्टिनेट शिवांगी

Q 5. हाल ही में हीरो आई लीग का 13 वां संस्करण कहाँ लॉन्च किया गया है?
Ans. नई दिल्ली में

Q 6. जलवायु आपतकाल लागू करने वाला दुनिया का दूसरा देश कौन बना?
Ans. आयरलैंड (पहला – ब्रिटेन)

Q 7. राजस्थान की सरकार ने साम्भर झील में हजारों विदेशी प्रवासी पक्षियों की मौत के पीछे की वजह बोटलिस्म की पुष्टि की है, यह झील किस जिले में?
Ans. जयपुर में

Q 8. अभी हाल ही में भारतीय सेना ने किस दिन को पुंछ लिंक अप दिवस के रूप में मनाया?
Ans. 23 नवम्बर को



Q 9. हाल ही में 172 वीं डिफेन्स पेंश्नर्श अदालत का उद्घाटन किसने किया है?
Ans. राजनाथ सिंह ने

Q 10. अभी हाल ही में मुस्लिम मैन ऑफ़ द ईयर – 2019 किसे चुना गया है?
Ans. इमरान खान को

25 November 2019 Current Affairs

Q 11. हाल ही में अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान ने किस देश के विश्वविद्यालय के साथ समझौता किया है?
Ans. ऑस्ट्रेलिया के साथ

Q 12. अभी हाल ही में आई रिपोर्ट के अनुसार PM – KISAN योजना के तहत कितने किसानो को लाभान्वित किया गया है?
Ans. 7 करोड़ किसानो को

Q 13. हाल ही में 28 वें बिहारी पुरस्कार 2018 से किसे सम्मानित किया गया है?
Ans. लेखिका मनीषा कुलश्रेष्ठ को

Q 14. अभी हाल ही में किस राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी का निधन हो गया?
Ans. मध्य प्रदेश राज्य के


Q 15. हाल ही में किस शहर ने 5 वें भारत – यूरोप 29 विजनेस फोरम की मेजबानी की ?
Ans. नई दिल्ली

Q 16. हाल ही में AIEC (Australia India Education Council) की 5 वीं बैठक कहाँ पर आयोजित हुई है?
Ans. नईं दिल्ली में

Q 17. हाल ही में किस राज्य के विधि आयोग ने जबरन या धोखे से धर्म परिवर्तन पर सात (7) साल की सजा का प्रावधान किया है?
Ans. उतर प्रदेश राज्य के

Q 18. अभी हाल ही में मत्स्यकार भरोसा योजना किस राज्य सरकार ने शुरू की है?
Ans. आंध्र प्रदेश राज्य सरकार ने

Q 19. हाल ही में ओशन डांस फेस्टिवल 2019 कहाँ पर शुरू हुआ है?
Ans. बांग्लादेश में

Q 20. हाल ही में किस कम्पनी ने भारत में स्कूलों के व्यापक डिजिटल परिवर्तन की सुविधा के लिए अपना K – 2 एजुकेशन ट्रांस्फोर्मेशन फ्रेमवर्क लॉच किया है?
Ans. माइक्रोसॉफ्ट ने

दोस्तों अगर आप रोजाना इसी तरह के Current Affairs पढ़ना चाहते हैं तो Aj GK Hub को Follow करना ना भूलें, धन्यावाद |

इसे भी पढ़े :-

No comments:

Post a Comment

ad