Daily Current Affairs in Hindi | 23 November 2019 Current Affairs Questions in Hindi
नमस्कार
दोस्तों आज हम आपके लिए लेकर आये हैं देश और विदेश से सम्बन्धित 23 November 2019 के कुछ महत्वपूर्ण Current Affairs के Questions | दोस्तों ये Current Affairs आपके आने वाले Exams में बहुत सहयोग करेंगे | दोस्तों अगर आपको 23
November 2019 के ये Current Affairs जो कि Hindi में हैं अगर पसंद आयें तो अपने दोस्तों
के साथ जरुर शेयर कर दें |
23 November 2019 Most Important Current Affairs Questions in Hindi
Q 1. हाल ही में किस राज्य सरकार ने नई भूमि निति 2019 जारी की है?
Ans. असम राज्य ने
Q 2. हाल ही में देश के सबसे युवा जज कौन बने हैं?
Ans. मयंक प्रताप सिंह
Q 3. हाल ही में दिव्यांश पवार ने ISSF
(International Shooting Sport Federation) विश्व कप में कौन सा पदक जीता है?
Ans. स्वर्ण पदक
Q 4. ISSF
वर्ल्ड कप कहाँ पर आयोजित किया जा रहा है?
Ans. चीन में
Q 5. हाल ही में जिम्नास्टिक फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के महासचिव किसे नियुक्त किया गया
है?
Ans. शांति कुमार सिंह को
Q 6. हाल ही में तीन दिवसीय वैश्विक बौद्ध सम्मलेन कहाँ पर शुरू हुआ है?
Ans. औरंगाबाद, महाराष्ट्र में
Q 7. हाल ही में किस देश के शोधकर्ताओं ने संभावित डायरिया टिका विकसित किया है?
Ans. स्वीडन के
Q 8. हाल ही में स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2019 में कौन सा राज्य शीर्ष पर रहा है?
Ans. तमिलनाडु
Q 9. ब्राजील अब तक कितनी बार पुरुषों का अंडर – 17 फीफा वर्ल्ड कप जीत चूका है?
Ans. 4
बार
Q 10. हाल ही में डेस्टिनेशन नार्थ ईस्ट महोत्सव का उद्घाटन कहाँ पर किया जाएगा?
Ans. वाराणसी में
23 November 2019 Current Affairs
इसे भी पढ़े :-
Q 11. हाल ही में ग्लोबल बायो इंडिया समिट 2019 कहाँ पर शुरू हुई है?
Ans. नई दिल्ली में
Q 12. हाल ही में उतर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहाँ पर मुंडेरवा
चीनी मिल का उद्घाटन किया?
Ans. बस्ती में / Basti
Q 13. हाल ही में फार्च्यून की बिजनेस पर्सन ऑफ़ द इयर 2019 की सूचि में कौन पहले स्थान पर रहा है?
Ans. सत्या नडेला (माइक्रोसॉफ्ट के सी. इ. ओ)
Q 14. हाल ही में IFFI (International Film Festival of India) 2019 में फिल्म बाजार का उद्घाटन किसने किया है?
Ans. प्रकाश जावडेकर ने
Q 15. हाल ही में किस देश में इमरान खान को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड दिया गया?
Ans. ब्रिटेन में
Q 16. हाल ही में दुनिया की सबसे बड़ी इस्लामिक मण्डली कहाँ पर शुरू हुई है?
Ans. भोपाल, मध्य प्रदेश में
Q 17. ऑक्सफ़ोर्ड डिक्सनरी ने वर्ल्ड ऑफ़ द इयर 2019 किसे चुना है?
Ans. Climate
Emergency को
Q 18. हाल ही में IFFI (भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव) 2019 का फोकस देश कौन बना है?
Ans. रूस देश
Q 19. हाल ही में क्वाड देशों (भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया) के पहले
काउंटर टेररिज्म अभ्यास का आयोजन कहाँ पर किया गया?
Ans. नई दिल्ली
Thank
You for Reading this Current Affairs Article.
इसे भी पढ़े :-
No comments:
Post a Comment