Friday, November 22, 2019

22 November, 2019 Current Affairs | 22 नवम्बर, 2019 करंट अफेयर्स


22 November 2019 Current Affairs Questions and Answers – Current Affairs in Hindi


नमस्कार दोस्तों आज हम आपके लिए लेकर आये हैं देश और विदेश से सम्बन्धित 22 November 2019 के कुछ महत्वपूर्ण Current Affairs के Questions | दोस्तों ये Current Affairs आपके आने वाले Exams में बहुत सहयोग करेंगे | दोस्तों अगर आपको 22 November 2019 के ये Current Affairs जो कि Hindi में हैं अगर पसंद आयें तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर कर दें |


22 November, 2019 Current Affairs in Hindi, Current Affairs Question in Hindi
22 November, 2019 Current Affairs in Hindi


22 नवम्बर 2019 के महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स (22 November 2019 Current Affairs in Hindi)


Q 1. हाल ही में वर्ल्ड टेलीविजन डे कब मनाया या है?
Ans. 21 नवम्बर को  

Q 2. हाल ही में PETA (People for the Ethical Treatment of Animals) ने किसे पर्सन ऑफ़ द इयर के रूप में चुना है?
Ans. विराट कोहली को

Q 3. हाल ही में श्रीलंका के नयें प्रधानमंत्री कौन बने हैं?
Ans. महिंदा राजपक्षे

Q 4. हाल ही में किसने अपने 34 शहरों को वैश्विक स्तर पर विकसित करने की घोषणा की है?
Ans. मध्य प्रदेश ने

Q 5. हाल ही में किस मंत्रालय ने बिल & मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन के साथ सांझेदारी की?
Ans. स्वास्थ्य मंत्रालय ने
  
Q 6. वर्ल्ड फिलोसोफी डे (World Philosophy Day) कब मनाया जाता है?
Ans. हर साल नवम्बर महीने के तीसरे वीरवार को मनाया जाता है

Q 7. हाल ही में इंडियन कोस्ट गार्ड को कौन सा युद्धपोत सौंपा गया?
Ans. ICGS अमृत कौर




Q 8. वर्ष  2019 का इंदिरा गाँधी शांति पुरस्कार किसे दिया जाएगा?
Ans. सर डेविड एटनबरो को

Q 9. हाल ही में किस देश ने शाहीन – 1 बैलेस्टिक मिसाइल का सफलतापूर्वक परिक्षण किया है?
Ans. पाकिस्तान ने

Q 10. हाल ही में ब्राजीलियन ग्रैंड प्रिक्स खिताब किसने जीता?
Ans. मैक्स वस्ट्रप्पन ने

22 November 2019 Most Important Current Affairs


Q 11. भारत में पहली बार ग्लोबल बायो इंडिया शिखर सम्मलेन कहाँ पर आयोजित हुआ?
Ans. नई दिल्ली में

Q 12. हाल ही में बैक टू विलेज कार्यक्रम कौन सा राज्य लांच करेगा?
Ans. जम्मू – कश्मीर

Q 13. विश्व बाल दिवस कब मनाया जाता है?
Ans. 20 नवम्बर को

Q 14. हाल ही में थर्ड – अम्पायर मशीनें कहाँ पर स्थापित की गयीं हैं?
Ans. कोलकाता में




Q 15. हाल ही में BIMSTEC (Bay of Bengal Initiative for Multi – Sectoral Technical and Economic Cooperation) देशों की पहली तटीय सुरक्षा कार्यशाला कहाँ पर आयोजित की गयी है?
Ans. नई दिल्ली में  

Q 16. हाल ही में दक्षिण एशिया सुरक्षा शिखर सम्मेलन का आयोजन कहाँ पर हुआ?
Ans. नई दिल्ली में

Q 17. हाल ही में पर्यटन क्षेत्र में सहयोग को मजबूत करने के लिए भारत ने किस देश के साथ समझौता किया है?
Ans. फिनलैंड के साथ

Q 18. हाल ही में मनु भाकर ने ISSF (International Shooting Sports Federation) विश्व कप फाइनल में कौन सा पदक जीता है?
Ans. गोल्ड पदक

Q 19. हाल ही में डेंगू, तपेदिक और स्वाइन फ्लू जैसी बिमारियों का पता लगाने के लिए किसने थर्ड अम्पायर मशीने स्थापित की?
Ans. कोलकाता नगर निगम ने

Thank You for Reading this 22 November 2019 Current Affairs Article


इसे भी पढ़े :-

No comments:

Post a Comment

ad