Friday, August 23, 2019

Mountain Ranges of Himachal Pradesh in Hindi | or | Mountain Peaks of Himachal Pradesh


HP GK | Mountain Ranges of Himachal Pradesh | Mountain Peaks of Himachal Pradesh | Himachal Pradesh GK


हिमाचल प्रदेश की पर्वत श्रृंखलाएं | हिमाचल प्रदेश के प्रमुख पर्वत शिखर / पर्वत चोटियाँ

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का Aj Gk Hub.com में | आज की इस पोस्ट में हम हिमाचल प्रदेश की पर्वत श्रृंखलाओं (Mountain Ranges of Himachal Pradesh in Hindi) और हिमाचल प्रदेश में जीतनी भी प्रमुख चोटियाँ (Mountain Peaks in Himachal Pradesh in Hindi) या पर्वत शिखर है उन सभी पर चर्चा करने वाले है | दोस्तों हम इस Blog पर इसी तरह की पोस्ट करते रहे है अगर आप चाहे तो हमारे इस Blog को फॉलो कर सकते है | और दोस्तों अगर आप Himachal Pradesh General Knowledge के Questions पढ़ना चाहते हैं तो आप Himachal GK के Questions भी इसी Blog पर ही पढ़ सकते हैं क्योंकि अभी तक हमने इस Blog पर HP GK के 1500 से अधिक Questions Upload कर दिए हैं |


Mountain Ranges & Peaks of Himachal Pradesh, HP GK, Himachal Pradesh General Knowledge
Mountain Ranges & Peaks of Himachal Pradesh

हिमाचल प्रदेश की पर्वत श्रृंखलाए / Mountain Ranges of Himachal Pradesh


हिमाचल प्रदेश की समुद्रतल से ऊँचाई 350 मीटर से 7000 मीटर  है और हिमाचल प्रदेश को 3 (तीन) प्रकार की पर्वत श्रृंखलाओं/श्रेणियों में बांटा जा सकता है|
हिमाचल प्रदेश में प्रमुख तीन  पर्वत श्रृंखलाए / श्रेणियां है:-
1) निम्न पर्वत श्रेणी
2)  मध्य पर्वत श्रेणी
3) उच्च पर्वत श्रेणी/बृहद हिमालय

1.) निम्न पर्वत श्रेणी

जैसा की आप सब जानते हैं कि निम्न पर्वत श्रेणी को ‘बाह्या हिमालय’ और ‘शिवालिक पर्वत श्रेणी’ (Shivalik Range) के नाम से भी जाना जाता है |शिवालिक पर्वत श्रेणी (Shivalik Range) का नाम भगवान शिव से जुड़ा हुआ है और शिवालिक का अर्थ है शिव की जटायें या शिव की अलका | इस पर्वत श्रेणी में औसत वार्षिक वर्षा 1500 मिलीमीटर से 1800 मिलीमीटर के बीच में, अगर हम सें. मी. में बात करे तो इस पर्वत श्रेणी (Shivalik Range) पर औसत वार्षिक वर्षा 150 से. मी. से लेकर 180 से. मी. तक होती है | पुराने समय में शिवालिक क्षेत्र को ‘मैनाक पर्वत / मानक पर्वत’ (Mainak Parvat/Manak Parvat) के नाम से भी जाना जाता था | इस क्षेत्र की ऊंचाई 350 मीटर से लेकर 1500 मीटर तक है | इस पर्वत श्रेणी (Lower Mountain Range) में सोलन, सिरमौर, मंडी, बिलासपुर, ऊना, काँगड़ा, चंबा और हमीरपुर जिला के निचले भाग (Lower Areas) आते हैं | यहाँ पर आपका जानना जरूरी है की हि. प्र. (HP) की Una District पूरी तरह से शिवालिक पर्वत श्रेणी में पड़ता है | इस क्षेत्र (Shivalik Range / Lower Mountain Range) के नालों को लोकल भाषा में चो या खड्डे (Cho / Khadde) कहते है और इस क्षेत्र की मिट्टी बहुत ही सरकरी और शीघ्र टूटने वाले कणों से मिलकर बनी है जिसके कारण ये पानी के साथ कट कर बह जाती है| निम्न पर्वत श्रेणी (Low Mountain Range) में ही सिरमौर जिला की पौंटा घाटी और मंडी जिला की बल्ह घाटी स्थित है |

2.) मध्य पर्वत श्रेणी

इस पर्वत श्रेणी को अंतरवर्ती / भीतरी  हिमालय के नाम से भी जानते हैं | इस पर्वत श्रृंखला/श्रेणी की समुद्रतल से ऊंचाई 1500 मीटर से लेकर 4500 मी. तक है | मध्य हिमालय (Inner Himalayas) की मिट्टी हल्की रेतीली, हल्की चिकनी और गहरे भूरे रंग की होती है जो की आलू तथा अन्य शीतोषण फसलों के लिए उपयोगी होती है |
इसमें दो प्रमुख पर्वत श्रृंखलाएं है (Two Main Mountain Ranges) :-
   क)  धौलाधार पर्वत श्रृंखला
   ख)  पीर पंजाल पर्वत श्रृंखला



क.)  धौलाधार पर्वत श्रृंखला:-

धौलाधार पर्वत श्रृंखला (Dhouladhar Mountain Range) को श्वेत श्रृंखला / मौलाक पर्वत / श्वेत मुकुट के नाम से भी जानते है| यह पर्वत श्रृंखला मुख्य रूप से काँगड़ा जिले (Knagra District) में पाई जाती है| यह पर्वत श्रृंखला बद्रीनाथ (Badrinath) जो की उतराखंड राज्य में है के पास से हिमालय पर्वत से एक शाखा के रूप में अलग होती है | धौलाधार पर्वत श्रृंखला (Dhouladhar Mountain Range) का कुछ हिस्सा शिमला, मंडी कुल्लू व चंबा जिलों में भी पड़ता है | दक्षिणी-पश्चिमी चंबा के निकट धौलाधार पर्वत श्रृंखला को रावी नदी (Ravi River) काटती है, व्यास नदी जो ब्यास कुंड नामक स्थान से निकलती है इस श्रृंखला को कुल्लू जिला के लारजी (Larji) नामक स्थान पर काटती है और सतलुज नदी जो हिमाचल प्रदेश की सबसे लम्बी नदी है इस श्रृंखला को रामपुर (Rampur = District Shimla) के निकट काटती है | काँगड़ा जिले के बड़ा भंगाल (Bada Bhangal) नामक स्थान के पास धौलाधार पर्वत श्रृंखला का उतरी हिस्सा पीरपंजाल पर्वत श्रृंखला (Pir Panjal Mountain Range) के दक्षिणी हिस्से से टकराता है | धौलाधार पर्वत श्रृंखला की समुद्रतल से ऊंचाई मुख्यतः 3050 मीटर से लेकर लगभग 4550 मीटर तक है| और सबसे महत्वपूर्ण बात जो आप सभी के लिए जानना जरूरी है कि रावी नदी जहाँ से हिमाचल प्रदेश को छोडती है उस स्थान का नाम है खेड़ी (Khedi), और खेड़ी नामक स्थान से ही धौलाधार पर्वत श्रृंखला हिमाचल प्रदेश में प्रवेश करती है |

ख.)  पीर-पंजाल पर्वत श्रृंखला:-

पीरपंजाल पर्वत श्रृंखला मुख्य रूप से चंबा जिले (Chamba District) में पड़ती है और यह श्रृंखला मध्य हिमालय (Inner Himalayas) की सबसे बड़ी श्रृंखला है और यह पर्वत श्रृंखला हिमाचल प्रदेश के मध्य उतर पूर्व में स्थित है | रोहतांग दर्रा (Rohtang Pass) इसी पर्वत श्रृंखला में स्थित है और रोहतांग का अर्थ है लाशों का ढेर | पीरपंजाल पर्वत श्रृंखला की समुद्रतल से ऊंचाई लगभग 3960 मीटर से लेकर 5470 मीटर तक है | पीर पंजाल पर्वत श्रृंखला (Pir Panjal Mountain Range) में प्रमुख स्थल हैं जिला सिरमौर के पच्छाद व रेणुका तहसील, जिला मंडी के चच्योट व करसोग तहसील, जिला काँगड़ा के उपरी भाग तथा पालमपुर तहसील के उपरी भाग शामिल है और इसी श्रृंखला (Pir Panjal Mountain Range) में ही जिला चंबा की चुराह तहसील के उपरी भाग भी शामिल हैं |

3.) उच्च पर्वत श्रेणी / बृहद हिमालय / Grater Himalaya:-

इस पर्वत श्रृंखला को अल्पाइन खण्ड / जोन (Alpine Zone) के नाम से भी जाना जाता है | यह पर्वत श्रृंखला हिमाचल प्रदेश की पूर्वी सीमा में है और सतलुज नदी (Satluj River) जो कि जो,कि हिमाचल प्रदेश की सबसे लम्बी नदी है, इस पर्वत श्रृंखला को काटती है | इस पर्वत श्रृंखला की समुद्रतल से ऊंचाई 5000 मीटर से 6000 मीटर के बीच में है | Grater Himalayas क्षेत्र में वर्षा बहुत ही कम होती है | उच्च पर्वत श्रृंखला / श्रेणी (High Mountain range / Grater Himalayas) की मिट्टी और मौसम सूखे फलों व फसलों के लिए बहुत ही अच्छा है | Grater Himalayas श्रृंखला में चम्बा की पांगी तहसील, लाहौल-स्पीति और किन्नोर जिले आते हैं|
जांसकर पर्वत श्रृंखला (Zanskar Mountain Range) भी इसी क्षेत्र में पड़ती है | यह हिमाचल प्रदेश की अंतिम और सबसे पूर्वी श्रृंखला है जो हिमाचल प्रदेश को तिब्बत से अलग करती है और यही श्रृंखला हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति और किन्नौर जिलों को तिब्बत से अलग करती है | इस पर्वत श्रृंखला में जीतनी भी चोटियाँ है उनकी ऊंचाई 6000 मीटर से अधिक है | जास्कर पर्वत श्रृंखला (Zanskar Mountain Range) में हिमाचल प्रदेश की सबसे ऊँची-ऊँची पर्वत चोटियाँ स्थित है जिनमे हिमाचल प्रदेश की सबसे ऊँची पर्वत चोटी शिला चोटी भी शामिल है | शिला चोटी की समुद्रतल से ऊंचाई 7025/7026 मीटर है और शिला चोटी हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिला में है | इस पर्वत श्रृंखला  की अन्य प्रमुख पर्वत चोटी लियो पारजिल चोटी है जिसकी ऊंचाई समुद्रतल से 6791 मीटर है और यह चोटी भी हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिला में ही स्थित है | इस पर्वत श्रृंखला (Zanskar Mountain Range) में तापमान बहुत कम होता है जिसके कारण यहाँ पर वर्षा भी बहुत कम होती है |


हिमाचल प्रदेश के प्रमुख पर्वत शिखर / पर्वत चोटियाँ (Mountain Peaks of Himachal Pradesh)


क्रमांक
Sr. No.
पर्वत चोटी का नाम
(Name of the Peak)
स्थिति (Location)
ऊंचाई (मीटर में)
(Altitude in Meters )
1.
शिल्ला (Shilla)
किन्नौर
7025/7026 मीटर
2.
लियो पारजिल (Lep Pargil)
किन्नौर
6791 मीटर
3.
निंजेरी (Ninjeri)
किन्नौर
6646 मीटर
4.
उन्दुंग कांगरी (Undung Kangri)
लाहौल-स्पीति
6642 मीटर
5.
पार्वती पर्वत (Parvati Parvat)
कुल्लू, लाहौल-स्पीति
6632 मीटर
6.
शिपकी (Shipki)
किन्नौर
6608 मीटर
7.
मनिरैंग (Manirang)
किन्नौर, लाहौल-स्पीति
6597 मीटर
8.
Granite Peak
किन्नौर
6585 मीटर
9.
Rangrik Rang
किन्नौर
6553 मीटर
10.
कुल्लू पुमोरी (Kullu Pumori)
लाहौल-स्पीति
6553 मीटर
11.
मुक्किला (Mukkila)
लाहौल-स्पीति
6520 मीटर
12.
किन्नर कैलाश
किन्नौर
6500 मीटर
13.
Jorkanden
किन्नौर
6473 मीटर
14.
Menthosa
चंबा
6443 मीटर
15.
Papsura
कुल्लू, लाहौल-स्पीति
6440 मीटर
16.
धरमसुरा (Dharamsura)
कुल्लू, लाहौल-स्पीति
6420 मीटर
17.
ग्यागर (Gyagar)
लाहौल-स्पीति
6400 मीटर
18.
डिबोविकरी पिरामिंड (Dibibokari Pyramid)
कुल्लू
6400 मीटर
19.
गेफांग (Gyephang)
लाहौल-स्पीति
6400 मीटर
20.
फवारंग (Phawarang)
किन्नौर
6350 मीटर
21.
Kangla Tarbo 1
लाहौल-स्पीति
6315 मीटर
22.
Chau Chau Kang Nilda 1
लाहौल-स्पीति
6303 मीटर
23.
Gang Chua
किन्नौर
6288 मीटर
24.
सिगरिला (Shigrila)
लाहौल-स्पीति
6230 मीटर
25.
इन्द्रासन (Indrasan)
कुल्लू
6220 मीटर
26.
शिकर बेह (Shikar Beh)
लाहौल-स्पीति, काँगड़ा
6200 मीटर
27.
Ramabang
लाहौल-स्पीति
6135 मीटर
28.
मुकर बेह (Mukar Beh)
लाहौल-स्पीति, काँगड़ा
6070 मीटर
29.
गेफांग गो (Gepang Goh)
लाहौल-स्पीति
6050 मीटर
30.
किन्नर कैलाश (Kinnar Kailash)
किन्नौर
6050 मीटर
31.
दियो टिब्बा (Deo Tibba)
कुल्लू
6001 मीटर
32.
सोलांग (Solang)
कुल्लू
5975 मीटर
33.
पीर पंजाल (Pir Panjal)
चंबा
5972 मीटर
34.
मेवा कान्दिनु (Maiwa Kandinu)
कुल्लू
5944 मीटर
35.
हनुमान टिब्बा (Hanuman Tibba)
काँगड़ा-कुल्लू
5860 मीटर
36.
बड़ा कंडा (Bara Kanda)
भरमौर (चंबा)
5860 मीटर
37.
Pishu
किन्नौर, शिमला
5672 मीटर
38.
कैलाश/मणिमहेश कैलाश
(Kailash/Manimahesh Kailash)
भरमौर (चंबा)
5660 मीटर
39.
शालतू दा पार (saltu Da Par)
लाहौल-स्पीति
5650 मीटर
40.
Gushu
किन्नौर, शिमला
5607 मीटर
41.
परागला
कुल्लू
5579 मीटर
42.
रालदांग (Raldang)
किन्नौर
5499 मीटर
43.
उमाशिला (Umashila)
कुल्लू
5294 मीटर
44.
शितिधार (Shitidhar)
कुल्लू
5290 मीटर
45.
श्रीखंड महादेव (Shrikhand Mahadev)
कुल्लू
5182 मीटर
46.
तमसार (Thamsar)
चंबा
5080 मीटर
47.
लाछान्लगला  (Lachalunga)
लाहौल-स्पीति
5060 मीटर
48.
मुरान्गला (Murangla)
लाहौल-स्पीति
5060 मीटर
49.
श्रृंगला (Shringla)
लाहौल-स्पीति
4999 मीटर
50.
इन्द्र्किला (Inder kila)
कुल्लू
4940 मीटर
51.
पिन पार्वती (Pin Parvati)
कुल्लू
4800 मीटर
52.
घोरातनतुन (Ghoralantinu)
कुल्लू-काँगड़ा
4760 मीटर
53.
चांसल चोटी (Chanshal peak)
शिमला
4520 मीटर
54.
पतालसू (Patalsu)
कुल्लू
4470 मीटर
55.
गौरी देवी का टिब्बा (Gauri Devi Ka Tibba)
चंबा
4030 मीटर
56.
नागरू (Nagru)
मंडी
4020 मीटर
57.
हरगारण (Hangaran)
लाहौल-स्पीति
3850 मीटर
58.
नरसिंह टिब्बा (Narshing Tibba)
चंबा
3730 मीटर
59.
चुडधार (Choordhar)
शिमला,सिरमौर
3647 मीटर
60.
साचा (Sacha)
कुल्लू
3540 मीटर
61.
हाटू चोटी (Hatu Peak)
शिमला
3400 मीटर
62.
शिकारी देवी (Shikari Devi)
मंडी
3359 मीटर
63.
चोलांग (Cholang)
काँगड़ा
3270 मीटर
64.
कुप्पर चोटी (Kuppar Peak)
शिमला
3250 मीटर
65.
कमलोड़ी टॉप (Kamlodi Top)
शिमला
3100 मीटर
66.
कमरुनाग (Kamrunag)
मंडी
3065 मीटर
67.
बिलिंग टॉप (Biling Top)
काँगड़ा
3050 मीटर
68.
Derthu Top
शिमला
3020 मीटर
69.
Devidarh
मंडी
2872 मीटर
70.
शाली टिब्बा (Shali Tibba)
शिमला
2870 मीटर
71.
नाग टिककर (Nag Tikkar)
शिमला
2780 मीटर
72.
पराशर
मंडी
2730 मीटर
73.
विंच कैंप (Winch Camp)
मंडी
2700 मीटर

दोस्तों हमें कमेन्ट करके जरुर बताएं की आपको हमारी ये Himachal Pradesh GK की पोस्ट कैसी लगी और अगर आपको लगता है की इस पोस्ट में कोई गलती है तो आप हमें बताएं, हम उस गलती को जरुर सुधारेंगे, धन्यवाद |

Pages / Parts :- 1234

इसे भी पढ़े :-

No comments:

Post a Comment

ad