Tuesday, August 20, 2019

60 | ICC Cricket World Cup 2019 Questions in Hindi | Sports GK Questions



ICC Cricket World Cup 2019 Questions – Sports General Knowledge (GK) Questions – Part 4



हलो दोस्तों, मैं Ajay आप सभी का स्वागत करता हूँ Aj GK Hub  पर | दोस्तों आज की ये पोस्ट आप सभी के लिए बहुत ही important होने वाली है क्योंकि आज की ये पोस्ट अभी हाल ही में संपन्न हुए 12th ICC Cricket World Cup 2019 से जुड़े हुए Important GK Questions से सम्बन्धित हैं | दोस्तों आपको इस Sports GK (General Knowledge) Questions in Hindi Series में क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 से जुड़े 60 Important General Knowledge के Questions पढ़ने को मिलेंगें, तो दोस्तों मैं उम्मीद करता हूँ की आपको Cricket World Cup 2019 के ये Questions जरुर पसंद आयेंगे |


ICC Cricket World Cup 2019, Sports gk, Sports General Knowledge questions in Hindi
ICC Cricket World Cup 2019 

60 Important General Knowledge Questions of ICC Cricket World Cup 2019:-


Q 276. क्रिकेट विश्व कप 2019 कब से आरम्भ हुआ था?
Ans. 30 मई, 2019 को

Q 277. क्रिकेट विश्व कप 2019 का आयोजन कहाँ पर किया गया था?
Ans. इंग्लैण्ड और वेल्स में

Q 278. क्रिकेट विश्व कप 2019 क्रिकेट विश्व कप का कौन सा संस्करण है?
Ans. 12 वां संस्करण

Q 279. क्रिकेट विश्व कप 2019 का पहला मुकाबला किन – किन टीमों के बीच में खेला गया था और यह मैच किस स्टेडियम में खेला गया था?
Ans. इग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच मे, द ओवल (लंदन में)
  
Q 280. क्रिकेट विश्व कप 2019 में कुल कितनी टीमों ने भाग लिया था?
Ans. 10 टीमों ने

Q 281. क्रिकेट विश्व कप का आयोजन किस संस्था के द्वारा किया जाता है?
Ans. ICC (आई सी सी) के द्वारा

Q 282. वर्ष 2019 में आयोजित हुए क्रिकेट विश्व कप की विजेता टिम कौन हैं?
Ans. इंग्लैण्ड

Q 283. क्रिकेट विश्व कप 2019 में जिन 10 टीमों ने भाग लिया था, उन 10 टीमों में वह टिम कौन सी थी जिसने पहली बार विश्व कप में भाग लिया था?
Ans. अफगानीस्तान टिम

Q 284. क्रिकेट विश्व कप 2019 की उपविजेता टिम कौन सी है?
Ans. न्यूजीलैण्ड

Q 285. एक मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी कौन हैं क्रिकेट विश्व कप 2019 में?
Ans. डेविड वार्नर (166 रन) (ऑस्ट्रेलिया टिम के)

Q 286. क्रिकेट विश्व कप 2019 में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी कौन हैं?
Ans. रोहित शर्मा (5 शतक)



Q 287. क्रिकेट विश्व कप 2019 के सेमी फाइनल मुकाबले में इंडिया को किस टिम ने हराया था और इंडिया इस टूर्नामेंट से बाहर हो गया?
Ans. न्यूजीलैंड की टिम ने

Q 288. क्रिकेट विश्व कप 2019 में किस खिलाड़ी को प्लेयर ऑफ़ दी टूर्नामेंट का अवार्ड किसे दिया गया?
Ans. केन विलियमसन को

Q 289. क्रिकेट विश्व कप 2019 में सबसे अधिक मैन ऑफ़ द मैच किस खिलाड़ी को दिए गए थे?
Ans. रोहित शर्मा को (कुल 4 बार)

Q 290. क्रिकेट विश्व कप 2019 में किस गेंदबाज ने पहली हैट्रिक बनाई थी?
Ans. मोहम्मद शमी ने (भारतीय टिम के गेंदबाज)

ICC Cricket World Cup 2019 GK Questions in Hindi :-


Q 291. क्रिकेट विश्व कप 2019 के किसी भी एक मैच में सबसे ज्यादा छक्के किस खिलाड़ी ने लगाए हैं?
Ans. मॉर्गन ने

Q 292. भारत ने अपना पहला क्रिकेट विश्व कप कब जीता था?
Ans. 1983 में

Q 293. क्रिकेट विश्व कप 2015 का ख़िताब किसने जीता था?
Ans. ऑस्ट्रेलिया ने

Q 294. BCCI की स्थापना किस वर्ष हुई थी?
Ans. वर्ष 1928 में

Q 295. क्रिकेट विश्व कप 2019 का फाइनल मुकाबला किस स्टेडियम में खेला गया था?
Ans. लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में (लंदन में)

Q 296. BCCI का मुख्यालय कहाँ पर है?
Ans. मुम्बई में

Q 297. क्रिकेट विश्व कप 2019 का फाइनल मुकाबला कब खेला गया था?
Ans. 14 जुलाई, 2019 को

Q 298. क्रिकेट विश्व कप 2019 में मोहम्मद शमी ने किस टिम के खिलाफ क्रिकेट विश्व कप 2019 की पहली हैट्रिक बनाई थी?
Ans. अफगानीस्तान टिम के खिलाफ

Q 299. भारतीय क्रिकेट टिम के पहले कप्तान कौन थे?
Ans. सी. के. नायडू 

Q 300. क्रिकेट विश्व कप 2019 में किस खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा रन बनाये हैं?
Ans. रोहित शर्मा ने (648 रन) (भारत के)

Q 301. क्रिकेट विश्व कप 2019 किस तकनीक के आधार पर खेला गया?
Ans. राउंड रोबिन और नॉक आउट तकनीक के आधार पर

Q 302. इंग्लैण्ड वनडे विश्व कप जितने वाला कौन सा देश है?
Ans. 6 वां

Q 303. क्रिकेट विश्व कप 2019 का फाइनल मुकाबला हारने वाली न्यूजीलैंड टिम के कप्तान कौन थे
Ans. केन विलियमसन

Q 304. क्रिकेट विश्व कप 2015 का आयोजन कहाँ पर किया गया था?
Ans. ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैण्ड में

Q 305. ICC का मुख्यालय कहाँ पर है?
Ans. दुबई में

Sports General Knowledge (GK) Questions in Hindi :-




Q 306. क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी का नाम क्या है?
Ans. मिचेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया टिम के) (10मैचों में 27 विकेट)

Q 307. क्रिकेट विश्व कप 2019 में भारत का पहला मुकाबला किससे हुआ था?
Ans. साउथ अफ्रीका से

Q 308. पहला क्रिकेट विश्व कप किस वर्ष आयोजित किया गया था?
Ans. वर्ष 1975 में

Q 309. पहले क्रिकेट विश्व कप में विजेता टिम कौन सी थी?
Ans. वेस्ट इंडीज (ऑस्ट्रेलिया को हराया था)

Q 310. क्रिकेट विश्व कप 2019 की पूरी सीरीज में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी कौन हैं?
Ans. ईयोन मॉर्गन ने (इंग्लैण्ड टिम के और कुल 22 छक्के लगाए)

Q 311. क्रिकेट विश्व कप 2019 में भारत ने 9 मैच में से कितने मैच जीते थे?
Ans. 7 मैच

Q 312. किस स्टेडियम को क्रिकेट के मक्का के नाम से भी जाना जाता है?
Ans. लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड को

Q 313. क्रिकेट विश्व कप 2019 के फाइनल मैच में मैन ऑफ़ द मैच किसे दिया गया था?
Ans. बेन स्टोक्स को

Q 314. क्रिकेट विश्व कप 2023 में कहाँ पर आयोजित किया जाएगा?
Ans. भारत में

Q 315. क्रिकेट विश्व कप 2019 में कुल कितने मुकाबले खेले गये थे?
Ans. 48

Q 316. पहला क्रिकेट एकदिवसीय मैच कब खेला गया था?
Ans. 1971 में

Q 317. ICC की फुल फॉर्म क्या होती है?
Ans. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (International Cricket Council)   

Q 318. ICC की स्थपाना कब हुई थी?
Ans. 15 जून, 1909 को

Q 319. क्रिकेट विश्व कप 2019 में किस टिम ने 50 ओवर में सबसे ज्यादा स्कोर बनाया था?
Ans. इंग्लैण्ड (397 रन)

Q 320. क्रिकेट विश्व कप 2019 में सबसे ज्यादा चौके किस बल्लेबाज ने लगाए थे?
Ans. रोहित शर्मा ने (67 चौके)

Cricket World Cup 2019 General Knowledge Questions :-


Q 321. क्रिकेट विश्व कप 2019 का पहला मैच जो कि 30 मई, 2019 को हुआ था साउथ अफ्रीका और इंग्लैण्ड के बीच में हुआ था, इस मैच में कौन सी टिम जीती थी?
Ans. इंग्लैण्ड की टिम

Q 322. क्रिकेट विश्व कप 2019 कितने दिन तक खेला गया?
Ans. 46 दिन तक

Q 323. अभी तक सबसे अधिक क्रिकेट विश्व कप किस देश की टिम ने जीते हैं?
Ans. ऑस्ट्रेलिया ने

Q 324. क्रिकेट की शुरुआत किस देश में हुई थी?
Ans. इंग्लैण्ड में

Q 325. क्रिकेट विश्व कप 2019 में भारतीय टिम के कप्तान कौन थे?
Ans. विराट कोहली

Q 326. क्रिकेट विश्व कप 2019 में विजेता टिम इंग्लैण्ड के कप्तान कौन थे?
Ans. इयोन मॉर्गन

Q 327. क्रिकेट विश्व कप 2019 का ख़िताब जितने पर इंग्लैण्ड को इनाम के तौर पर कितने करोड़ रूपए दिए गए?
Ans. 28 करोड़ रूपये

Q 328. क्रिकेट विश्व कप 2019 का ख़िताब जितने वाली टिम को कितने किलो की ट्राफी दी गयी?
Ans. सोने चांदी से बनी 11 किलो की ट्राफी

Q 329. क्रिकेट विश्व कप 2019 की ट्राफी की ऊंचाई कितनी है?
Ans. 60 सेंटीमीटर

Q 330. क्रिकेट विश्व कप 2019 के किसी एक मैच में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले गेंदबाज कौन बने?
Ans. राशिद खान, अफगानीस्तान के (9 ओवर में 110 रन)

Q 331. क्रिकेट विश्व कप 2019 का ख़िताब हारने पर न्यूजीलैण्ड इनाम के तौर पर कितने करोड़ रूपए दिए गए?
Ans. 14 करोड़ रुपये

Q 332. क्रिकेट विश्व कप 2019 में किसे गोल्डन बैट पुरस्कार दिया गया?
Ans. रोहित शर्मा को (भारत)

Q 333. अभी तक एक ही विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकार्ड किसके नाम है?
Ans. सचिन तेंदुलकर के नाम (भारत)

Q 334. क्रिकेट विश्व कप 2019 में गोल्डन बॉल पुरस्कार किसे दिया गया?
Ans. मिशेल स्टार्क को

Q 335. क्रिकेट विश्व कप 2019 में कुल कितने छक्के लगे?
Ans. 359 छक्के

आप सभी का बहुत – बहुत धन्यवाद दोस्तों ICC Cricket World Cup 2019 के इन GK के Questions को पढने के लिए | अगर दोस्तों आप Sports GK के और Important Questions को पढ़ना चाहते हैं तो Aj GK Hub को Follow करना ना भूलें |

Pages / Parts: - 123, 4

इसे भी पढ़े :- 

No comments:

Post a Comment

ad