Sunday, February 24, 2019

Computer GK Questions with Answer in Hindi | Computer General Knowledge


Computer GK Questions in Hindi - Computer GK - Part 4 

नमस्कार दोस्तों, मैं Ajay आप सभी का स्वागत करता हूँ Aj Gk Hub.com पर | दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम Computer GK Questions का पार्ट 4 डिस्कस करने वाले हैं इस पार्ट में भी आपको हमेशा की तरह Computer GK के 100 प्रश्न पढ़ने को मिलेंगे, और मैं  आपको बता दूँ की Computer General Knowledge के इस पार्ट में हम 301 से लेकर 400 तक के प्रश्न डिस्कस करने वाले हैं |


Computer gk questions with answer, computer gk
Computer Gk questions with answer


कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान के 100 महत्वपूर्ण प्रश्न 

100 Important Questions of computer General Knowledge :-


Q 301. एक्सेल फाइल का डिफॉल्ट एक्सटेंशन क्या होता है?
Ans. .xls

Q 302. इनपुट का आउटपुट में रूपांतरण किसके द्वारा किया जाता है?
Ans. सीपीयू के द्वारा (CPU)

Q 303. किसी भी डॉक्यूमेंट का प्रिंटआउट लेने से पहले उस डॉक्यूमेंट को देखने के लिए किस कमांड का प्रयोग किया जाता है?
Ans. प्रिंट प्रीव्यू का (Print Preview)

Q 304. इंस्ट्रक्श्नों के उस समूह को क्या कहते हैं जो कम्प्युटर को बताता है की क्या करना है?
Ans. प्रोग्राम कहते हैं

Q 305. लिनक्स (Linux) क्या है?
Ans. ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर

Q 306. कम्प्यूटर में एंटी वायरस का क्या कार्य होता है?
Ans. वायरस से कम्प्यूटर को बचाना

Q 307. एक व्यक्ति जो अपनी विशेषता का उपयोग अन्य लोगों के कम्प्यूटर तक पहुँच कर अवैध तरीके से जानकरी प्राप्त करने या नुकसान पहुचाने के लिए करता है क्या कहलाता है?
Ans. हैकर (Hacker)

Q 308. Windows – XP में XP का क्या मतलब होता है?
Ans. एक्सपीरियंस (Experience)

Q 309. कम्प्यूटर को ऑन / ऑफ़ करना क्या कहलाता है?
Ans. बूटिंग

Q 310. हार्ड डिस्क की गति किसमें मापी जाती है?
Ans. RPM. में (Revolutions Per Minute)

Q 311. डेस्कटॉप पब्लिशिंग का विकास किस कंपनी ने किया है?
Ans. मैंकिंटोस कम्पनी ने

Q 312. MS Word 2010 डॉक्यूमेंट का एक्स्टेंशन के होता है?
Ans..docx

Q 313. विंडोस कम्प्यूटर पर स्लाइड शो बनाने के लिए मुख्यतः किस सॉफ्टवेयर का प्रयोग किया जाता है?
Ans. एम एस पॉवर पॉइंट का (MS Power Point)

Q 314. Windows – ME में ME का क्या मतलब होता है?
Ans. मिलिनियम (Millennium)

Q 315. डायरेक्टरी के अंदर की डायरेक्टरी को क्या कहा जाता है?
Ans. सब डारेक्टरी

Q 316. 192.161.121.100 किस श्रेणी का उदाहरण है?
Ans. C श्रेणी का

Q 317. टास्कबार किसी भी कम्प्यूटर स्क्रीन के कौन से स्थान पर होती है?
Ans. बॉटम में

Q 318. कम्प्यूटर में आवाज सुनने और आवाज को रिकार्ड करने के लिए किस कार्ड का प्रयोग किया जाता है?
Ans. साउंड कार्ड का (Sound Card)

Q 319. फ्लापी डिस्क की साइज़ कितनी होती है?
Ans. 3.5” और 5.25”

Q 320. किस मेमोरी में रखा डाटा बिजली चले जाते ही समाप्त हो जाता है?
Ans. रैम में (RAM)

Q 321. हमारे देश का सबसे तेज सुपर कम्प्यूटर कौन सा है?
Ans. एका सुपर कम्प्यूटर (इसे टाटा ग्रुप ने बनाया है)

Q 322. जिन यंत्रों की सहायता से कम्प्यूटर अपनी गणनायं हमें देता है उन यंत्रों को क्या कहा जाता है?
Ans. आउटपुट डिवाइस

Q 323. कम्प्यूटर में दो डिवाइसों के द्वारा मीडियम और पाथ की सांझेदारी को क्या कहा जाता है?
Ans. मल्टीप्लेक्सिंग कहा जाता है

Q 324. Ctrl + Page Up शार्ट कट की से आप क्या कर सकते है?
Ans. प्रीवियस शीट पर जा सकते हैं

Q 325. मोनिटर का अन्य नाम क्या है?
Ans. VDU (Visual Display Unit) विसुअल डिस्प्ले यूनिट



Q 326. टेलीप्रोसेसिंग का प्रयोग किस पीढ़ी के कम्प्यूटर में हुआ था?
Ans. तीसरी पीढ़ी के कम्प्यूटर में

Q 327. LAN की फुल फॉर्म क्या होती है?
Ans. लोकल एरिया नेटवर्क (Local Area Network)

Q 328. कम्प्यूटर ट्रांसलेशन प्रोग्राम के बिना सीधे किस भाषा को समझता है?
Ans. मशीन लैंग्वेज को

Q 329. ई-कोर्ट की अवधारणा लागू करने वाला भारत का प्रथम उच्च न्यायालय कौन सा है?
Ans. दिल्ली उच्च न्यायालय

Q 330. आधुनिक डिजिटल कम्प्यूटरों में कितने अंक पद्धति का उपयोग किया जाता है?
Ans. दो आधारी अंक पद्धति का

Q 331. Ctrl + P शार्टकट का प्रयोग किसलिए किया जाता है?
Ans. किसी पेज को प्रिंट करने के लिए

Q 332. LAN कार्ड का अन्य नाम के है?
Ans. NIC (Network Interface Controller)

Q 333. CAD का क्या तात्पर्य है?
Ans. कम्प्यूटर एडेड डिजाइन (Computer Aided Design)

Q 334. माडयूलेटर डीमाडयूलेटर का सामान्य रूप क्या होता है?
Ans. माडेम (Modem)

Q 335. कैरियर सलाह से सम्न्धित हिंदी की पहली वेबसाइट कौन सी है?
Ans. कैरियर सलाह डॉट कॉम

Q 336. कम्प्यूटर में हार्ड डिस्क किस तरह की मेमोरी कहलाती है?
Ans. सेकेंडरी मेमोरी

Q 337. ट्रैक बॉल कौन सी डिवाइस है?
Ans. पॉइंटिंग डिवाइस

Q 338. डिस्क को ट्रैकों और सेक्टरों में बाँटने वाली प्रकिया क्या कहलाती है?
Ans. फॉर्मेटिंग

Q 339. सबसे तेज गति से प्रिंट करने वाला प्रिंटर कौन सा है?
Ans. लेजर प्रिंटर

Q 340. बार कोड रीडर कौन सा डिवाइस होता है?
Ans. इनपुट डिवाइस

Q 341. एनालिटिकल इंजन का निर्माण किसने किया था?
Ans. चार्ल्स बैवेज ने

Q 342. डिस्क ट्रैक का पुन: निर्माण करने हेतु किस कमांड का प्रयोग किया जा सकता है?
Ans. फॉर्मेट कमांड का

Q 343. भारत में इन्टरनेट सेवा प्रारम्भ करने वाली निजी क्षेत्र की पहली कम्पनी कौन-सी है?
Ans. सत्यम इन्फो वे

Q 344. रैम (RAM) में कितने राइट साइकिल की अनुमति दी जाती है?
Ans. 1 की

Q 345. Replace की शोर्टकट कुंजी (Key) कौन सी होती है?
Ans. Ctrl + H

Q 346. ओरेकल क्या है?
Ans. यह एक डाटाबेस सॉफ्टवेयर है

Q 347.  एक इंटरफेस को दुसरे इंटरफेस में कौन बदलता है?
Ans. सॉफ्टवेयर

Q 348. कम्प्यूटर में कमांड संपादन करने की प्रक्रिया को क्या कहा जाता है?
Ans. एक्सक्युटिग

Q 349. CRT का विस्तारित रूप क्या होता है?
Ans. कैथोड रे टयूब (Cathode Ray Tube)

Q 350. किस प्रणाली में इंटरनेट द्वारा व्यापार किया जाता है?
Ans. ई-कॉमर्स से (E-Commerce)



Q 351. ब्लू – रे तकनीक किसके द्वारा विकसित की गयी है?
Ans. सोनी द्वारा

Q 352. कौन सी कमांड टेबल की डाटा शीट को को बंद करने के लिए प्रयोग की जाती है?
Ans. Ctrl + W

Q 353. Ctrl + S शार्ट कट की का प्रयोग किसलिए किया जाता है?
Ans. किसी डॉक्यूमेंट को सेव (Save) करने के लिए

Q 354. कौन सी मेमोरी डिवाइस लागत / बिट का मामले में सबसे सस्ता डिवाइस है?
Ans. कॉम्पैक्ट डिस्क (Compact Disk)

Q 355. सॉफ्टवेयर कोड में त्रुटियाँ ढूंढने की प्रक्रिया को क्या कहा जाता है?
Ans. डिबगिंग

Q 356. कम्प्यूटर प्रणाली में संकलन (Compiler) क्या होता है?
Ans. सिस्टम सॉफ्टवेयर (System Software)

Q 357. कर्सर के बायें ओर के अक्षर कौन सी कुंजी (Key) से मिटाये जाते हैं?
Ans. बैक स्पेस से (Back Space)

Q 358. कम्प्यूटर में सीपीयू और मेमोरी कहाँ पर स्थित होते हैं?
Ans. मदरबोर्ड पर

Q 359. जब आप कम्प्युटर में किसी नयें प्रोग्राम को इनस्टॉल करते है तो वह प्रोग्राम कम्प्यूटर के किस मेन्यु से जुड़ जाता है?
Ans. आल प्रोग्राम मेन्यु से (All Programs)

Q 360. कम्प्यूटर स्क्रीन पर ब्लिंग करने वाले प्रतिक को क्या कहा जाता है?
Ans. कर्सर (Cursor)

Q 361. WAP का पूरा नाम क्या है?
Ans. वायरलेस एक्सेस पॉइंट 

Q 362. स्टोरेज की थोड़ी सी जगह में बहुत सी फाइलों को स्टोर करने के लिए किसका प्रयोग किया जा सकता है?
Ans. फाइल एडजेसटमेंट का

Q 363. वर्ड प्रोसेसिंग, फोटो एडिटिंग और स्प्रेडशीट किसके उदाहरण हैं?
Ans. एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर के 

Q 364. कम्प्यूटर विशेष रूप से किसके साथ कार्य करके डाटा को जानकारी में बदलता है? 
Ans. नम्बर्स के साथ

Q 365. BIT का पूर्ण रूप क्या होता है?
Ans. बाइनरी डिजिट (Binary Digit)

Q 366. किसी सॉफ्टवेयर को टेस्ट करने वाले वर्जन को क्या कहते हैं?
Ans. बीटा वर्जन

Q 367. ऐसा कोड जो की लम्बाई और चौड़ाई की लाइनों से मिलकर बना होता है उस कोड को क्या कहा जाता है?
Ans. बार कोड (Bar Code)

Q 368. सीपीयू (CPU) का वह भाग जो अन्य सभी कम्प्यूटर कम्पोनेंट्स की गतिविधियों को कोआर्डिनेट करता है क्या कहलाता है?
Ans. कंट्रोल यूनिट

Q 369. इन्टरनेट का पहला सफल सॉफ्टवेयर कौन सा है?
Ans. मोजेक सॉफ्टवेयर (MOSAIC)

Q 370. हमारे देश में इन्टरनेट उपलब्ध करवाने वाली पहली कम्पनी कौन सी है?
Ans. विदेश संचार निगम लिमिटेड (VSNL)

Q 371. वर्तमान समय में सीपीयू जिस डाटा और प्रोग्राम पर काम कर रहा है वह किस मेमोरी में जाता है?
Ans. रैम में (RAM = Random Access Memory)

Q 372. सबसे तेज और सबसे महंगे कम्प्यूटर कौन से होते हैं?
Ans. सुपर कम्प्यूटर

Q 373. किस पीढ़ी के कम्प्यूटरों को आधुनिक कम्प्युटर कहा जाता है?
Ans. चौथी पीढ़ी के कम्प्यूटरों को  

Q 374. इन्टरनेट पर उपलब्ध ऐसे सॉफ्टवेयर जिनका इस्तेमाल करना कॉपीराइटीड नहीं होता है क्या कहलाते हैं?
Ans. फ्रीवेयर (Freeware)

Q 375. सबसे धीमा इन्टरनेट कनेक्शन कौन सा होता है?
Ans. डायल अप



Q 376. इंटेल कम्पनी के संस्थापक कौन हैं?
Ans. रोबर्ट नोय्चे और गोर्डन गॉर्डोन मूर मूरे (Robert Noyce or Gordon Moore)

Q 377. ओ एस आई मॉडल की पहली लेयर कौन सी होती है?
Ans. फिजिकल लेयर

Q 378. कम्प्यूटर में डाटा किसे कहा जाता है?
Ans. चिन्ह व संख्यात्मक सूचना को

Q 379. ई मेल एड्रेस के दो मुख्य भाग कौन - कौन से होते हैं?
Ans. यूजर नेम और डोमेन नेम

Q 380. फ्री ई-मेल सेवा हॉटमेल के जन्मदाता / निर्माता कौन है?
Ans. सबीर भाटिया

Q 381. कम्प्यूटर में सेव एज बॉक्स प्रदर्शित करने के लिए किस फंक्शनल बटन का प्रयोग किया जाता है?
Ans. F12 बटन का

Q 382. कम्प्यूटर कौन सी भाषा का प्रयोग डाटा प्रोसेस करने के लिए करता है?
Ans. बायनरी भाषा का  

Q 383. कम्प्यूटर सिस्टम का ऐसा भाग जिसे कोई छु नहीं सकता है वह क्या कहलाता है?
Ans. सॉफ्टवेयर

Q 384. किसी भी डॉक्यूमेंट में लास्ट एक्शन को पूर्ववर्त करने के लिए कौन सी शार्टकट कुंजी (Key) का प्रयोग किया जाता है?
Ans. Ctrl + Z का

Q 385. हार्डवेयर और यूजर प्रोग्राम के बीच कम्प्यूटर सिस्टम की एक परत कौन सी होती है?
Ans. ऑपरेटिंग सिस्टम

Q 386. KIPS किस पीढ़ी के कम्प्यूटरों से सम्बन्धित है?
Ans. पांचवी पीढ़ी के कम्प्यूटरों से 

Q 387. ऑपरेटिंग प्रणाली जब एक साथ एक से अधिक अनुप्रयोग पर काम करती है तो उसे क्या कहते हैं?
Ans. मल्टीटास्किंग (Multitasking)

Q 388. कम्प्यूटर में FAT का विस्तारित रूप क्या होता है?
Ans. फाइल एलोकेशन टेबल (File Allocation Table)

Q 389. ओ एस आई मॉडल की तीसरी लेयर कौन सी होती है?
Ans. नेटवर्क लेयर

Q 390. एक्सेल में, एक्टिव सेल का कंटेंट किसमें डिस्प्ले होता है?
Ans. फार्मूला बार में

Q 391. एक डाटा जिसे महत्वपूर्ण तरीके से प्रदर्शित या संगठित किया जाता है क्या कहलाता है?
Ans. इन्फोर्मेशन

Q 392. आधुनिक कम्प्यूटर का जनक किसे माना जाता है?
Ans. एलन टूरिंग को

Q 393. किसी फाइल को अपने कम्प्यूटर से इन्टरनेट पर सेव करने को क्या कहते हैं?
Ans. अपलोड (Upload)

Q 394. कम्प्यूटर में ओरेकल क्या है?
Ans. यह एक डेटा बेस सॉफ्टवेयर है

Q 395. एक कम्प्यूटर में एकल बायनरी बिट को संग्रह करने में कौन सक्षम है?
Ans. फ्लिप - फ्लॉप (Flip – Flop)

Q 396. कम्प्यूटर में BMP इमेज का क्या तात्पर्य है?
Ans. Bitmap (बिटमैप)

Q 397. एक ऑपरेटिंग सिस्टम का प्रथम उद्देश्य क्या होता है?
Ans. कम्प्यूटर हार्डवेयर का कुशलतापूर्वक उपयोग करना

Q 398. भारत का सिलिकॉन राज्य किसको कहा जाता है?
Ans. कर्नाटक राज्य को

Q 399. GUI का पूर्ण रूप क्या होता है?
Ans. Graphical User Interface  (ग्राफिकल यूजर इंटरफेस)

Q 400. वेब पेज में वह कौन सा शब्द होता है जिस पर क्लिक किया जाये तो दूसरा डॉक्यूमेंट खुलता है?
Ans. हाइपरलिंक (Hyperlink)

Thank You for Reading Computer GK Questions Article

Pages / Parts: - 123456, 7


इसे भी पढ़े :- 

No comments:

Post a Comment

ad