Friday, February 22, 2019

Computer GK in Hindi | Computer GK Questions

Computer GK Questions - Computer GK in Hindi - Part 3 


हलो दोस्तों, मैं Ajay आप सभी का स्वागत हूँ Aj Gk Hub.com में | दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम Computer GK के 100 प्रश्नों को डिस्कस करने वाले है और साथ में मैं आपको बता दूँ कि Computer GK Questions सीरीज का यह पार्ट 3 है और आप Computer General Knowledge के इस पार्ट में 201 से लेकर 300 तक के प्रश्नों को पढ़ने वाले हैं |



Computer GK in Hindi, Computer General Knowledge
Computer GK in Hindi
  
100 कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान के प्रश्न 

100 Questions of Computer General Knowledge :-


Q 201. भारत में विकसित परम – 10000 सुपर कम्प्यूटर का विकास किस संस्था ने किया है?
Ans. सी – डैक संस्था ने, 28 मार्च 1998 को (C-DAC, 28 March 1998)

Q 202. किस सगंठन की वेबसाइट को डॉट कॉम (.com) से अनुसूचित किया जाता है?
Ans. कॉमर्सियल संगठन की वेबसाइट को

Q 203. कम्प्यूटर पर गेम खेलना कौन सा डिवाइस आसान बनाता है?
Ans. ज्वायस्टिक (Joystick)

Q 204. किसी कम्प्यूटर के प्रोग्राम में बच्चों द्वारा प्रयुक्त भाषा प्रायः कौन सी होती है?
Ans. लोगो भाषा

Q 205. सुपर कम्प्यूटर के लिए शब्द परास की लम्बाई कितनी होती है?
Ans. 64 बिट

Q 206. पंच कार्ड के अविष्कारक कौन हैं?
Ans. हरमन होलैरिथ

Q 207. कम्प्यूटर का बिल्ट इन मेमोरी किसे कहते हैं?
Ans. ROM को (रोम को)

Q 208. कम्प्यूटर साइंस का पिता किसे कहा जाता है?
Ans. एलन टूरिंग को

Q 209. डी पी आई (DPI) क्या दर्शाता है?
Ans. डॉट पर इंच (Dot Per Inch)

Q 210. कम्प्यूटर यूजर की वैधता की पहचान करने वाली पद्धति क्या कहलाती है?
Ans. ऑथेंटिकेशन (Authentication)

Q 211. वैक्यूम टयूब किस पीढ़ी के कम्प्यूटर में प्रयोग की जाती थी?
Ans. पहली पीढ़ी के कम्प्युटर में

Q 212. लेजर (LASER) का पूर्ण रूप क्या होता है?
Ans. Light Amplification by Stimulated Emission of Radiation

Q 213. ENIAC कम्प्यूटर किस पीढ़ी का कम्प्यूटर है?
Ans. पहली पीढ़ी का

Q 214. कम्प्यूटर के मुख्य सिस्टम बोर्ड को क्या कहा जाता है?
Ans. मदरबोर्ड कहा जाता है

Q 215. देश का प्रथम कम्प्यूटर साक्षर जिला कौन सा है?
Ans. मल्लप्पुरम जिला (केरल राज्य में)

Q 216. कम्प्यूटर को इलेक्ट्रानिक यंत्र क्यों कहा जाता है?
Ans. क्योंकि यह इलेक्ट्रोनिक घटकों से बना होता है

Q 217. किसी भी वेबसाइट का मेन पेज क्या कहलाता है?
Ans. होम पेज (Home Page)

Q 218. ई-मेल से जुड़ी फाइल जो ई-मेल प्राप्त करने वाले को भेजी जाती है उसे क्या कहा जाता है?
Ans. अटैचमेंट (Attachment)

Q 219. इंटेल कम्पनी का मुख्यालय कहाँ पर है?
Ans. केलिफोर्नियाँ में

Q 220. किसी चलते हुए कम्प्यूटर या प्रोग्राम का अचानक बंद हो जाना क्या कहलाता है?
Ans. क्रैश (Crash)

Q 221. BIOS का पूर्ण रूप क्या होता है?
Ans. बेसिक इनपुट आउटपुट सिस्टम

Q 222. किसे आर्टिफिसियल इन्टेलिजेस का पिता माना जाता है?
Ans. जॉन मैकार्थी 

Q 223. भारत द्वारा खरीदा गया पहला सुपर कम्प्यूटर कौन सा है?
Ans. क्रैक्स MP 14

Q 224. किसी भी प्रोग्राम में बग (Bug) क्या होता है?
Ans. एरर / अशुद्धि (Error)

Q 225. PDF (पीडीएफ) का फुल फॉर्म क्या होता है?
Ans. पोर्टेबल डॉक्यूमेंट फॉर्मेट (Portable Document Format)
Q 226. लिनक्स (Linux)  क्या है?
Ans. आपरेटिंग सिस्टम

Q 227. कम्प्यूटर में डाटा का क्या अर्थ होता है?
Ans. इनफार्मेशन

Q 228. कम्यूटर की भौतिक बनावट को हम क्या कहते हैं?
Ans. हार्डवेयर (Hardware)

Q 229. कम्प्यूटर शब्द किस भाषा से लिया गया है?
Ans. लेटिन भाषा से

Q 230. साधारण शब्दों में नेटवर्कों का नेटवर्क क्या कहलाता है?
Ans. इन्टरनेट

Q 231. हार्डवेयर का कौन सा भाग डिजिटल सिंग्नल को एनालॉग सिग्नल में परिवर्तित करता है?
Ans. मॉडेम (Modem)

Q 232. प्रिंटर की क्वालिटी मापने के लिए किस यूनिट का इस्तेमाल किया जाता है?
Ans. डी. पी. आई. का (D.P.I.)

Q 233. किसी टेक्ट्स को लिखते समय हमारी पोजीशन का पता किसके द्वारा चलता है?
Ans. ब्लिंकर के द्वारा




Q 234. ब्लूटूथ प्रोद्योगिकी किस चीज को संभव बनाती है?
Ans. वायरलैस डाटा ट्रान्सफर को

Q 235. किस व्यक्ति को कम्प्यूटर का पिता कहा जाता है?
Ans. चार्ल्स बैवेज को

Q 236. WWW (World Wide Web) का बैक बोन किसे कहा जाता है?
Ans. HTTP. को

Q 237. रेलवे रिजर्वेशन प्रणाली में प्रोसेसिंग हेतु कौन सा कम्प्यूटर प्रयोग किया जाता है?
Ans. मेनफ्रेम कम्प्यूटर

Q 238. 2G स्पैक्ट्रम में G का क्या मतलब है?
Ans. जनरेशन

Q 239. जब हम कम्प्यूटर को ओंन करते हैं तो बूट रूटीन क्या टेस्ट करता है?
Ans. पॉवर ऑन सेल्फ टेस्ट

Q 240. घरों और व्यक्तिगत उपयोग में आने वाले पीसी वास्तव में क्या हैं?
Ans. माइक्रो कम्प्यूटर

Q 241. दो नेटवर्कों को आपस में जोड़ने वाले कम्प्यूटर को क्या कहते हैं?
Ans. गेटवे

Q 242. किसी भी बैंक में चैक को रीड करने के लिए किस विधि का प्रयोग होता है?
Ans. MICR विधि का (MICR = मैग्नेटिक इंक करैक्टर रीडर)

Q 243. कम्प्यूटर में रीसायकल बिन (Recycle Bin) का मुख्य कार्य क्या होता है?
Ans. डिलीट की हुई फाइल्स को स्टोर करना

Q 244. जो अनुदेश आसानी से समझा जा सके उसे क्या कहते हैं?
Ans. यूजर फ्रेंडली

Q 245. JIO का फुल फॉर्म क्या होता है?
Ans. Joint Implementation Opportunities

Q 246. गूगल कम्पनी द्वारा बनाया गया वेब-ब्राउज़र कौन सा है?
Ans. क्रोम ब्राउज़र (Chrome Browser)

Q 247. पैरलल पोर्ट मुख्यतः किस डिवाइस में प्रयोग होता है?
Ans. प्रिंटर में (Printer)

Q 248. कम्प्यूटर मेमोरी में डाटा का स्वरूप किस प्रकार का होता है?
Ans. बायनरी

Q 249. किसी भी कम्प्यूटर को बूट होने के लिए उसमे क्या होना जरुरी है
Ans. ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System)

Q 250. दूरदर्शन प्रसारण में चित्र संदेशों का संचरण किसके द्वारा होता है?
Ans. आयाम मोड्यूलेशन द्वारा
Q 251. एल्टा – विस्टा क्या है?
Ans. सर्च इंजन 

Q 252. हाफ बाइट को क्या कहा जाता है?
Ans. निब्बल

Q 253. किसका प्रयोग प्रतियोगी परीक्षाओं में आंसर शीट को जांचने के लिए किया जाता है?
Ans. ओ एम आर का (OMR)

Q 254. कम्प्यूटर में पहला ग्राफिकल वेब - ब्राउज़र कौन सा था?
Ans. मोजाइक वेब – ब्राउज़र

Q 255. कम्प्यूटर घड़ी के स्पीड की गणना किसमें की जाती है?
Ans. मेगा हर्टज में

Q 256. पहले मेकेनिकल केलकुलेटर के निर्माता कौन थे?
Ans. ब्लेसी पास्कल 

Q 257. एप्पल कम्पनी द्वारा बनाये गए ऑपरेटिंग सिस्टम का क्या नाम है?
Ans. मैक ऑपरेटिंग सिस्टम (MAC)

Q 258. कम्प्यूटर का आकार किस पीढ़ी में सबसे बड़ा था?
Ans. पहली पीढ़ी में 

Q 259. मॉडेम (Modem) का पूर्ण रूप क्या होता है?
Ans. मोड्यूलेटर डीमोड्यूलेटर

Q 260. कम्प्यूटर में पॉइंटर कहाँ पर हो तो हाथ जैसा आकार बन जाता है?
Ans. हाइपरलिंक पर

Q 261. कम्प्यूटर के क्षेत्र में DNS का फुल फॉर्म क्या होता है?
Ans. डोमेन नेम सिस्टम

Q 262. इन्टरनेट में प्रयुक्त / प्रयोग होने वाली लैंग्वेज कौन सी है?
Ans. जावा (JAVA)

Q 263. चार्ल्स बैवेज के पहले कम्प्यूटर का क्या नाम था?
Ans. डिफरेंस एंजिन

Q 264. ऐसा प्रोग्राम जो स्थायी तौर पर रोम (ROM) में संग्रहित होता है, उसे क्या कहा जाता है?
Ans. फर्मवेयर (Firmware)

Q 265. ट्रोजन हॉर्स क्या है?
Ans. यह एक वायरस है  

Q 266. भारत की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कम्पनी कौन सी है?
Ans. टी. सी. एस. (TCS)




Q 267. किसी भी प्रोग्राम के चित्रीय रूपांतरण को क्या कहा जाता है?
Ans. फ्लोचार्ट

Q 268. प्रोक्सी सर्वर का उपयोग किस लिए किया जाता है?
Ans. अनाधिकृत उपयोगकर्ताओं के खिलाफ सुरक्षा प्रदान करने के लिए

Q 269. बायनरी अंक पद्धति में 2 अंक होते है, वह 2 अंक कौन-कौन से हैं?
Ans. 1 और 0 (One and Zero)

Q 270. मॉडेम  (Modem) की डाटा ट्रांसमिशन किसमें मापते हैं?
Ans. बिट्स पर सेकंड में

Q 271. Cc क्या है?
Ans. एक से अधिक व्यक्तियों को ई-मेल की कॉपी भेजना

Q 272. कम्प्यूटर में कौन सा प्रोसेस कम्प्यूटर उपकरण और ऑपरेटिंग सिस्टम ठीक से जुड़े हुए हैं सुनिश्चित करने के लिए जाँच करती है?
Ans. बूटिंग (Booting)

Q 273. DOS का पूर्ण रूप क्या होता है?
Ans. डिस्क ऑपरेटिंग सिस्टम (Disk Operating System)

Q 274. ऐसा सॉफ्टवेयर जो कम्प्यूटर के लिए खतरनाक होता है उसे क्या कहते हैं?
Ans. मालवेयर (Malware)

Q 275. एक तरह का कंटेनर जिसमे फाइल्स को स्टोर किया जाता है उसे क्या कहते हैं?
Q 276. ई-मेल का पूर्ण रूप क्या होता है?
Ans. इलेक्ट्रॉनिक मेल (Electronic Mail)

Q 277. सीडी पर फाइल कॉपी करने को क्या कहा जाता है?
Ans. बर्न करना

Q 278. गूगल और याहू क्या हैं?
Ans. सर्च इंजन

Q 279. कम्प्यूटर का ऐसा हिसा जिसे छुआ और महसूस किया जा सकता है उसे क्या कहते हैं?
Ans. हार्डवेयर (Hardware)

Q 280. किसी HTML डॉक्यूमेंट का दुसरे HTML डॉक्यूमेंट से कनेक्शन को क्या कहा जाता है?
Ans. हाइपरलिंक (Hyperlink)

Q 281. कम्प्यूटर में सबसे तेज मेमोरी कौन सी होती है?
Ans. रजिस्टर मेमोरी / Cache Memory

Q 282. POST का फुल फॉर्म क्या होता है?
Ans. पॉवर ऑन सेल्फ टेस्ट

Q 283. मल्टीमीडिया के क्षेत्र में जेपीईजी (JPEG) का फुल फॉर्म क्या होता है?
Ans. जॉइंट फोटोग्राफिक एक्सपर्ट ग्रुप

Q 284. कम्प्यूटर में मॉडेम किससे जुड़ा हुआ होता है?
Ans. टेलीफोन लाइन से

Q 285. E Program में E का क्या मतलब होता है?
Ans. इरेजीबल  

Q 286. IPv6 ऐड्रस में कितने बिट होते हैं?
Ans. 128 बिट

Q 287. CMOS क्या है?
Ans. यह एक चिप है

Q 288. कम्प्यूटर में फाइल ट्रान्सफर के लिए किस प्रोटोकॉल का इस्तेमाल किया जाता है?
Ans. FTP. का

Q 289. इन्टरनेट पर सर्वर से अपने कम्प्यूटर पर सुचना प्राप्त करने की प्रोसेस को क्या कहते हैं?
Ans. डाउनलोडिंग

Q 290. सॉफ्टवेर को और किस नाम से जाना जाता है?
Ans. प्रोग्राम नाम से (Program)

Q 291. यदि आपका कम्प्यूटर स्वयं ही रिबूट हो जाता है तो उसमे क्या होने की सम्भावना है?
Ans. वायरस होने की सम्भावना

Q 292. हार्डवेयर डिवाइस जो डाटा को अर्थपूर्ण इनफार्मेशन में बदल देता है उसे क्या कहा जाता है?
Ans. प्रोसेसर

Q 293. कम्प्यूटर वायरस क्या होता है?
Ans. सॉफ्टवेयर प्रोग्राम

Q 294. पब्लिक डोमेन सॉफ्टवेयर किसे कहते हैं?
Ans. इन्टरनेट पर मुफ्त में उपलब्ध सॉफ्टवेयर को

Q 295. कम्प्यूटर में USB का विस्तृत रूप क्या होता है?
Ans. युनिवर्सल सीरियल बस (Universal Serial Bus)

Q 296. कम्प्यूटर को कौन नियन्त्रित करता है?
Ans. ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System)

Q 297. किसी भी नेटवर्क पर डाटा स्थानांतरित करने के लिए नियमों की सूचि को क्या कहा जाता है?
Ans. प्रोटोकॉल (Protocol)

Q 298. कम्प्यूटर को शटडाउन करने के लिए किस शार्टकट की का प्रयोग किया जाता है?
Ans. Alt + F4

Q 299. इन्टरनेट पर प्रयुक्त स्टैण्डर्ड प्रोटोकॉल कौन सा है?
Ans. TCP/IP

Q 300. ई-मेल मेसेज में किस चिन्ह का प्रयोग यूजर ID के बाद होता है?
Ans. @ का

इस Post में आपने Computer  GK के 100 Questions पढ़े, अगर आप चाहें तो इस सीरीज का 4th Part भी पढ़ सकते हैं धन्यावाद |  

Pages / Parts: - 123456, 7

इसे भी पढ़े :- 

No comments:

Post a Comment

ad