Tuesday, February 26, 2019

Computer General Knowledge Questions in Hindi | कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान | Computer GK


Computer General Knowledge in Hindi - Computer GK - Part 5  

हलों दोस्तों, मैं Ajay आप सभी का वेलकम करता हूँ Aj Gk Hub.com पर | दोस्तों हमारी Computer Gk की सीरीज चल रही है और इस सीरीज में हम आपके लिए अभी तक 4 पार्ट ला चुके है और प्रत्येक पार्ट में आपने 100 – 100 प्रश्न पढ़े और आज हम आपके लिए Computer General Knowledge की इसी सीरीज का पांचवा पार्ट लेकर आये है और इस पार्ट में भी अन्य सभी पार्ट्स की तरह 100 प्रश्न होंगे और इस पार्ट के साथ कम्प्यूटर जी के की इस सीरीज में 500 प्रश्न पुरे हो जायेंगे |


computer general knowledge in hindi, computer gk
computer-general-knowledge-in-hindi


100 Very Important Questions of Computer GK :- 

 (कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान)

Q 401. LED (एल इ डी) का पूर्ण रूप क्या होता है?
Ans. लाइट एमिटिंग डायोड (Light Emitting Diode)

Q 402. हमारे देश में बनाया गया परम कम्प्यूटर किस प्रकार का कम्प्यूटर है?
Ans. सुपर कम्प्यूटर (Super Computer)

Q 403. टैली सोफ्टवेर किस काम आता है?
Ans. एकाउंटिंग के काम

Q 404. प्लोटर किस तरह की डिवाइस होता है?
Ans. आउटपुट डिवाइस

Q 405. LCD (एल सी डी) का विस्तारित रूप क्या होता है?
Ans. लिक्विड क्रिस्टल डिस्प्ले (Liquid Crystal Display)

Q 406. सिस्टम को बूट करने का क्या अभिप्राय होता है?
Ans. ऑपरेटिंग सिस्टम को लोड करना

Q 407. एक विंडो से दूसरी विंडो में जाने के लिए किस शार्ट कट की (key) का प्रयोग किया जाता है?
Ans. Ctrl + Tab का

Q 408. एम एस वर्ड (MS Word) में पेज ओरियंटेशन कितने टाइप के होते है?
Ans. 2 टाइप के

Q 409. टचस्क्रीन किस तरह का डिवाइस होता है?
Ans. इनपुट डिवाइस

Q 410. कम्प्यूटर को कार्य करने के लिए मुख्यतः किसकी जरूरत होती है?
Ans. सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर की

Q 411. CISC  की फुल फॉर्म क्या होती है?
Ans. काम्प्लेक्स इंस्ट्रक्शन सेट कम्प्यूटर

Q 412. कम्प्यूटर का मुख्य पटल कौन होता है?
Ans. मदरबोर्ड

Q 413. कम्प्यूटर विज्ञान में पी एच डी करने वाले पहले भारतीय कौन थे?
Ans. डॉ. राज रेड्डी

Q 414. विश्व की पहली वेबसाइट का नाम बताओ?
Ans. http://info.cern.ch

Q 415. कम्प्यूटर में डी एस एल (DSL) किसका उदारहण है?
Ans. ब्रॉडबैंड का

Q 416. माइक्रोसॉफ्ट विंडोस में किस नाम की ग्राफिक्स एप्लीकेशन होती है?
Ans. पेंट नाम का

Q 417. किस क्षेत्र में स्प्रैड शीट सॉफ्टवेयर अधिक उपयोगी होता है?
Ans. संखिय्की में

Q 418. कम्प्यूटर के सभी भागों के बीच सामजस्य कौन स्थापित करता है?
Ans. कंट्रोल यूनिट

Q 419. फोर्मेटिंग टूल बार में सबसे बड़ा फॉन्ट कौन सा होता है?
Ans. 72

Q 420. माइक्रोफोन किस तरह का डिवाइस होता है?
Ans. इनपुट डिवाइस

Q 421. गोफर (Gopher) क्या है?
Ans. प्रोटोकॉल

Q 422. डेस्कटॉप पर दिखने वाले माउस पॉइंटर को और किस नाम से जाना जाता है?
Ans. एरो पॉइंटर के नाम से

Q 423. कम्प्यूटर में ALU (ए.एल.यू) और Control Unit (कंट्रोल यूनिट) के सयुंक्त रूप को क्या कहते हैं?
Ans. सीपीयू (CPU = Central Processing Unit)

Q 424. GSM का विस्तारित रूप क्या होता है?
Ans. ग्लोबल सिस्टम फॉर मोबाइल (Global System for Mobile)

Q 425. कम्प्यूटर को किस प्रकार की बुद्धि की संज्ञा दी गयी है?
Ans. कृत्रिम प्रकार की



Q 426. कौन सी डिवाइस में एक बेलनाकार ड्रम (Cylindrical Drum) होता है जिसे Photo receptor कहा जाता है?
Ans. लेजर प्रिंटर में

Q 427. हमारे देश में कम्प्यूटर की सहायता से संगीतबद्ध किया गया पहला ऐलबम कौन सा था?
Ans. बेबी डॉल

Q 428. विश्व की पहली वेबसाइट कब शुरू की गयी थी?
Ans. 6 अगस्त, 1991 को

Q 429. डिजिटल विडियो मुख्यतः क्या होती है?
Ans. फ्रेम्स की श्रृंखला

Q 430. पिक्चर, साउंड और विडियो से बनी आउटपुट को क्या कहा जाता है?
Ans. मल्टीमीडिया 

Q 431. वेबकैम किस तरह का डिवाइस होता है?
Ans. इनपुट डिवाइस (Input Device)

Q 432. VoIP की फुल फॉर्म क्या होती है?
Ans. वायस ओवर इन्टरनेट प्रोटोकॉल (Voice Over Internet Protocol)

Q 433. =Sum(T2:T5) यदि आप यह किसी सेल में लिख रहे हैं तो यह क्या है?
Ans. फार्मूला (Formula)

Q 434. कौन हाई लेवल भाषा को लो लेवल भाषा में लाइन बाई लाइन एक्जीक्यूट करता है?
Ans. इंटरप्रेटर

Q 435. कम्प्यूटर में किसी के द्वारा हेराफेरी कर के गोपनीय जानकारी प्राप्त करने को क्या कहा जाता है?
Ans. फिशिंग (Fishing)

Q 436. कम्प्यूटर में डिस्क की मेन डायरेक्टरी को क्या कहा जाता है?
Ans. रूट डायरेक्टरी

Q 437. विंडोस ऑपरेटिंग सिस्टम में Windows + E शार्टकट कुंजी (key) का प्रयोग किसलिए किया जाता है?
Ans. माई कम्प्यूटर (My Computer) ओपन करने के लिए   

Q 438. नया डॉक्यूमेंट बनाने के लिए किस शार्टकट की (Key) का प्रयोग किया जाता है?
Ans. Ctrl + N

Q 439. कम्प्यूटर में मेमोरी यूनिट किसका हिस्सा होता है?
Ans. सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट का (Central Processing Unit)

Q 440. पैकमैन नामक प्रसिद्ध कम्प्यूटर किस काम के लिए बना था?
Ans. खेल के लिए

Q 441. DBMS का विस्तारित रूप क्या होता है?
Ans. डाटा बेस मैनेजमेंट सिस्टम (Data Base Management System)

Q 442. स्टार टोपोलॉजी के बीच में कौन सी डिवाइस लगी होती है?
Ans. हब (Hub)

Q 443. विश्व की पहली वेबसाइट के निर्माता कौन थे?
Ans. टिम बर्नर्स ली

Q 444. डिस्क पर प्रत्येक फाइल का नाम और सही स्थान कौन रिकार्ड करता है?
Ans. फाइल एलोकेशन टेबल (File Allocation Table)

Q 445. UPS की फुल फॉर्म क्या होती है?
Ans. Uninterruptible Power Supply

Q 446. कीबोर्ड में किस बटन का प्रयोग कमांड को चलाने के लिए किया जाता हैं?
Ans. एंटर बटन का (Enter)

Q 447. ई-मेल एड्रेस में कितने पार्ट होते हैं?
Ans. 2 पार्ट

Q 448. डाटा स्टोर और परिकलन के लिए कम्प्यूटर क्या प्रयोग करता है?
Ans. बाइनरी नंबर सिस्टम का

Q 449. की – बोर्ड किस प्रकार का डिवाइस है?
Ans. इनपुट डिवाइस

Q 450. इंटेल के पेंटियम चिप के निर्माण का श्रेय किसे दिया जाता है?
Ans. विनोद धाम को



Q 451. कम्प्यूटर की स्पीड किस्मे मापी जाती है?
Ans. मेगाहर्ट्ज में (MHz)

Q 452. कम्प्यूटर में MICR का विस्तारित रूप क्या होता है?
Ans. मैग्नेटिक इंक करैक्टर रीडर

Q 453. बायनरी अंकों में 1 (One) का अर्थ क्या होता है?
Ans. ऑन (On)

Q 454. रिफ्रेश (Refresh) करने की शार्टकट की (key) कौन सी है?
Ans. F5

Q 455. ओ एस आई (OSI)  मॉडल में कितने लेयर होते हैं?
Ans. 7 लेयर

Q 456. ओ एस आई (OSI) मॉडल में डाटा का इन्क्रिप्शन किस लेयर के द्वारा होता है?
Ans. प्रेजेंटेशन लेयर के द्वारा

Q 457. कम्प्यूटर में प्रोसेसर की गति को किस्मे मापा जाता है?
Ans. MIPS में (Million Instructions Per Second, मिलियन इंस्ट्रक्शन पर सेकण्ड)

Q 458. हार्ड डिस्क की मेमोरी जिसे सीपीयू (CPU) एक्सटेंडेड मेमोरी की तरह इस्तेमाल करता है उसे क्या कहते हैं?
Ans. वर्चुअल मेमोरी (Virtual Memory)

Q 459. विंडोस ऑपरेटिंग सिस्टम में Windows + F1 शार्टकट की (key) का प्रयोग किसलिए किया जाता है?
Ans. विंडोस हेल्प को डिस्प्ले करने के लिए

Q 460. बायनरी अंकों में जीरो (0) का क्या अर्थ क्या होता है?
Ans. ऑफ (off)

Q 461. कम्प्यूटर भाषा कोबोल किस कार्य के लिए उपयोगी है?
Ans. व्यावसायिक कार्य के लिए

Q 462. बार कोडिंग में कितने अक्षर होते हैं?
Ans. 10 अक्षर

Q 463. जावा (JAVA) प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को किसके द्वारा विकसित किया गया था?
Ans. जेम्स गोसलिंग के द्वारा

Q 464. एक्सेल में लिखने वाला कोई भी फार्मूला किससे शुरू होता है?
Ans. = से

Q 465. क्रॉप फीचर का प्रयोग किसलिए किया जाता है?
Ans. पिक्चर के किसी भी भाग को कटाने के लिए

Q 466. MS Office को किस कम्पनी ने बनाया है?
Ans. माइक्रोसॉफ्ट ने

Q 467. किस कम्पनी का नाम ‘Big Blue’ है?
Ans. IBM का

Q 468. उपयोगकर्ता के द्वारा किसी भी डॉक्यूमेंट या दस्तावेज को जो नाम दिया जाता है उसे क्या कहते हैं?
Ans. फाइल नेम

Q 469. नोर्टन और अवस्त क्या है?
Ans. एंटी वायरस सॉफ्टवेयर

Q 470. डॉट नेट (.net) डोमेन किसके लिए उपयोग किया जाता है?
Ans. नेटवर्क से सम्बन्धित कम्पनी तथा सर्विस प्रोवाइडर के लिए

Q 471. फूटर किसी भी पेज में कहाँ पर शो होता है?
Ans. सबसे निचे (Bottom में)

Q 472. Android ऑपरेटिंग सिस्टम किस कम्पनी द्वारा डेवलप किया गया है?
Ans. गूगल द्वारा

Q 473. स्क्रीन के बैकग्राउंड को किस नाम से जाना जाता है?
Ans. डेस्कटॉप के नाम से

Q 474. विंडोस को किसने विकसित किया है?
Ans. माइक्रोसॉफ्ट कारपोरेशन ने



Q 475. विकलांगों के लिए विशेष रूप से बनाये गए कम्प्यूटर का क्या नाम है?
Ans. ऑल राईट

Q 476. कर्सर के राईट साइड के करैक्टर को मिटाने के लिए किस की (key) का प्रयोग किया जाता है?
Ans. डिलीट की का (Delete Key)

Q 477. स्थिर इमेज को मूवमेंट बनाने की प्रोसेस को क्या कहते हैं?
Ans. एनिमेशन

Q 478. इन्टरनेट से जुड़ने वाला प्रथम भारतीय तीर्थ स्थल कौन सा है?
Ans. वैष्णों देवी मंदिर

Q 479. यदि आप कोई नई डिवाइस अपने कम्प्यूटर में जोड़ते हैं तो इसके इस्तेमाल के लिए क्या इनस्टॉल करना जरूरी है?
Ans. ड्राइवर

Q 480. स्क्रोल बार कितनी तरह का होता है?
Ans. 2 तरह का

Q 481. कम्प्यूटर में डॉक्यूमेंट को विभिन्न स्थान पर सेव करने के लिए किसका प्रयोग किया जाता है?
Ans. सेव एज का

Q 482. कम्प्यूटर पर यूजर के बारे में सूचना को इकठा करने वाले फीचर को क्या कहा जाता है?
Ans. कुकीज

Q 483. मदरबोर्ड पर डाटा एक स्थान से दुसरे स्थान पर किस माध्यम से ट्रेवल करता है?
Ans. बस (bus)

Q 484. स्कैनर किसको स्कैन करता है?
Ans. पिक्चर और टेक्स्ट को

Q 485. वह कौन सा नेटवर्क डिवाइस है जो ब्रिज (Bridge) की तरह कार्य करता है लेकिन अलग अलग प्रोटोकाल को भी संभालता है?
Ans. गेटवे (Gateway)

Q 486. कम्प्यूटर में टाइपिंग करते समय दो शब्दों के बीच जगह छोड़ने के लिए किस की (key) का प्रयोग किया जाता है?
Ans. स्पेस बार का

Q 487. वर्ड में प्रिंट प्रीव्यू की शार्टकट की (key) कौन सी होती है?
Ans. Ctrl + F2

Q 488. किसी भी कम्प्यूटर में मौजूद डॉक्यूमेंट में बदलाव करना क्या कहलाता है?
Ans. एडिटिंग (Editing)

Q 489. डेस्कटॉप पर डाला गया डाटा सामान्यत: किस ड्राइव में सेव होता है?
Ans. सी ड्राइव में (C Drive)

Q 490. विश्व की प्रथम महिला प्रोग्रामर का नाम बताओ?
Ans. एडा आगस्टा

Q 491. वायुयानों की उड़ानों को इन्टरनेट पर दर्शाने वाली पहली एयरलाइंस कौन सी है?
Ans. सिंगापुर एयरलाइंस

Q 492. कम्प्यूटर के मोनिटर पर प्रदर्शित होने वाले आउटपुट को क्या कहा जाता है?
Ans. सॉफ्ट कॉपी

Q 493. किसी भी प्रोग्राम को बंद करने की शार्ट कट कुंजी (key) कौन सी होती है?
Ans. Alt + F4

Q 494. Qwerty शब्द किससे जुड़ा हुआ है?
Ans. किबोर्ड से

Q 495. ऑकटल संख्या सिस्टम का आधार क्या होता है?
Ans. 8 (आठ)

Q 496. STMP का पूर्ण रूप क्या होता है?
Ans. सिम्पल मेल ट्रान्सफर प्रोटोकॉल (Simple Mail Transfer Protocol)

Q 497. फिनेकल कोर नामक बैंकिंग सॉफ्टवेयर का विकास किस आई. टी. कम्पनी ने किया था?
Ans. इन्फोसिस कम्पनी ने

Q 498. कम्प्यूटर में वायरस क्या होता है?
Ans. वह प्रोग्राम जो कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर को हानि पहुंचता है

Q 499. फोर्मेटिंग टूलबार में फॉन्ट साइज़ मिनिमम कितना होता है?
Ans. 8 (आठ)

Q 500. कम्प्यूटर में WINZIP किस तरह का प्रोग्राम है?
Ans. फाइल कम्प्रेशन प्रोग्राम

Thank You for Reading this Article

Pages / Parts: - 123456, 7

इसे भी पढ़े :- 

No comments:

Post a Comment

ad